लोकसभा में अनधिकृत काॅलोनी विधेयक पास ,संगम विहार में नगाड़ों संग मिठाईयाॅ बॅटी
दक्षिण दिल्ली: Prss Release //राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र (अप्राधिकृत काॅलोनी निवासी सम्पत्ति अधिकार मान्यता) विधेयक 2019 लोकसभा में पास होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिल्ली के पूर्व भाजपा विधायक विजय जौलीने कार्यकर्ताओं संग ढेर सारी बधाईयाॅ व शुभकामनाएं दी। दिन-रात इस मुद्दे पर काम करने वाले केंद्रीय आवास व शहरी कार्य मंत्री सरदार हरद्वीप सिंह पुरी की भी जौली ने भूरी-भूरी प्रसंशा की।
आज दिल्ली की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती संगम विहार पास होने पर भाजपा नेता विजय जौली की संगम विहार 7वें दिन की पदयात्रा में निवासियों संग क्षेत्र की गलियों में घूम-घूम कर, नगाड़ें व ढोल बजा कर, मिठाईयाॅ बाॅट खुशी मनाई। इस अवसर पर जौली ने मंगल बाजार-संगम विहार में ढोल भी बजवाया।
दक्षिण दिल्ली पूर्व भाजपा विधायक विजय जौली ने इसे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अनधिकृत बस्तियों में रहने वाले 40 लाख गरीब लोगों को जीवन का सबसे बड़ा उपहार बताया। उन्होंने कहा कि अब इन बस्तियों में पाॅवर आॅफ अटार्नी, वसीयत, विक्रय करार, कब्जा पत्र तथा अन्य दस्तावेजों के आधार पर लोगों को मालिकाना हक मिल गये हैं। कम दरों पर घरों की सेल डीड होगी। प्रापर्टी की कानूनी ढंग से खरीद-फरोख्त संभव है। तथा प्रापर्टी के बदले अब बैंक लोन भी दे सकेंगे।
भाजपा नेता जौली ने संगम विहार सहित दिल्ली की 1731 अनधिकृत बस्तियों के नियमित होने को ऐतिहासिक व अभूतपूर्ण बताया। जौली ने कहा कि ‘‘मोदी है तो मुमकीन है’’ की कहावत को वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली में चरितार्थ करके दिखाया है। तथा दिल्ली के गरीबों के लिए मोदी मसीहा साबित हुए हैं।