दिल्ली की जामा मस्जिद से लेकर कोलकाता और यूपी के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतर आए. इस दौरान भीड़ को काबू में रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत भी उठानी पड़ी.
दिल्ली के जामा मस्जिद से लखनऊ तक प्रोटेस्ट, प्रयागराज-कोलकाता में पथराव, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग. भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की मुश्किलें में आए दिन इज़ाफ़ा होता जा रहा है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद देश के कई शहरों में नूपुर शर्मा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ.
दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर नूपुर शर्मा क खिलाफ प्रदर्शन किया गया. लोग नूपुर के खिलाफ नारे बाजी किए.. उनकी मांग है कि नूपुर शर्मा की गिरफ्तार किया जाना चाहिए. जामा मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल भी तैयान किए गए. पुलिस का कहना है कि हालात फिलहाल काबू में हैं. इस मौके पर जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि उन्हें इस प्रदर्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही मस्जिद की ओर से कोई विरोध प्रदर्शन बुलाया गया था.
लखनऊ के अलावा, देवबंद, प्रयागराज और सहारनपुर में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा आराई हुई. खबर आ रही है कि देवबंद में पुलिस ने हंगामा आराई के कारण कई लोगों गिरफ्तार भी किया है. इसके अलावा, मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र में जुमे की नमाज के बाद अचानक कुछ लोगों ने चौराहे पर आकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर भारी तादाद में पहुंची पुलिस ने तमाम लोगों को शांत कराकर वापस करा दिया. वहीं कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ की मस्जिदों में भी लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई है.