नितीश कुमार ने NRC का किया था विरोध, ५ करोड़ की बनी मानव श्रंखला,नशा मुक्ति और दहेज पर जुटा प्रदेश
जन, जल, हरयाली के पक्ष में या NRC के विरोध में आया जन सैलाब बिहार में ??
पटना: TOP BUREAU//दिल्ली विधानसभा चुनाव में JDU और BJP के गठबंधन को लेकर JDU के वरिष्ठ नेता पवन कुमार वर्मा ने केंद्र की सरकार पर सवाल उठाए थे. उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि देशभर में NRC और नागरिकता कानून (CAA) को लेकर बीजेपी का विरोध हो रहा है.
JDU भी CAA और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) का विरोध कर रही है लेकिन वहीं उनकी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में BJP के साथ गठबंधन कर लिया. जिसके बाद पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जिसको जहां जाना है, वह जा सकता है. उनका मतलब था कि अगर उन्हें (पवन वर्मा) को कोई दूसरी पार्टी जॉइन करनी है तो वह जा सकते हैं. गुरुवार को CM ने मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के senior advocates की CAA और NRC पर राय जाने और Click करें
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘कुछ लोगों के बयान से JDU को जोड़कर मत देखिए. JDU जनता के साथ अपना काम करती है. कुछ चीजों पर हम लोगों का स्टैंड साफ होता है. एक चीज के बारे में कोई असमंजस में नहीं रहना चाहिए. अगर किसी के दिल में कोई बात है तो आकर बातचीत करनी चाहिए.
अब ऐसे में दिल्ली और बिहार की राजनीती में नितीश कुमार के अलग अलग बयान खालिस सियासी नफे को सामने रखकर ही देखे जा रहे हैं , जबकि वो बिहार में NRC और CAA पर कह चुके हैं किसका NRC केसा NRC ………….