नई दिल्ली :देश ओ दुनिया में जगह जगह इफ्तार पार्टियों का एहतमाम हमेशा की तरह इस साल भी ज़ोरों पर है हालांकि कुछ सियासी पार्टियां इसको फ़ुज़ूल खर्ची का नाम देकर ग़रीबों में इफ्तार किट तक़सीम करने का काम भी कर रहे हैं जो सही भी है ।
इसी कड़ी में जामिया नगर ओखला के मुजीब बाघ कम्युनिटी सेंटर में भी शानदार इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया मगर यह इफ्तार पार्टी किसी सियासी पार्टी या नेता की तरफ से नहीं बल्कि जामिया के ही एक मुलाज़िम कमाल खान के बेटे अब्दुल्लाह की रोज़ा कुशाई के अवसर पर राखी गयी थी जिसमें इलाके की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की , साथ ही मुल्क ओ मिल्लत की कामयाबी की दुआओं का भी एहतमाम किया गया और देश में अम्न ओ अमान व सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने के लिए मिल जुलकर काम करने की प्रेरणा दी गयी ।
कमाल खान ने इस मुबारक अवसर पर अपने इलाके की लगभग सभी बस्तियों के मिलने वाले और रिश्ते दारों को दावत दी और सभी ने उनकी दावत को क़ुबूल करते हुए सख्त गर्मी के बावजूद शिरकत कर अपनी मोहब्बत और लगन का नमूना पेश किया ।