जयपुर 28 जुलाई 2016 विमेन इण्डिया मूवमेन्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष यास्मीन फारूकी ने एक बयान जारी कर कहा कि मध्यप्रदेश के मंदसौर जिलें में मंगलवार को तथाकथित गोमांस की तस्करी की आशंका में विश्व हिन्दू परिषद से जुडी महिलाओं ने दो मुस्लिम महिलाओं के साथ मारपीट की गई जो कि निराशाजनक और निंदनीय है विमेन इंडिया मूवमेेन्ट इस तरह की घटनाओं की कडे शब्दों में भत्र्सना करते हुए निंदा करती है।
उन्होनें कहा कि देश में तथाकथित गांेमांस के नाम पर दलितों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले लगातार बढते जा रहे है दादरी काण्ड से लेकर गुजरात में दलितों पर हुए हमले तथा उसके बाद हाल ही में मध्यप्रदेश की मंदसौर जिले में विहिप की महिलाओं द्वारा ट्रेन में सफर कर रही दो मुस्लिम महिलाओं को पुलिस के सामने मारा गया जो कि देश को शर्मसार करने वाली घटना है जबकि जांच में वहां के गृह मंत्री ने बयान देकर कहा कि उसमें गोमांस नहीं था लेकिन फिर भी उनको बुरी तरह से मारा गया। केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार गोमांस के नाम पर गुण्डागर्दी और जबरन दलितो और अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साथे हुए है जिससे गोमांस के नाम पर गुण्डागर्दी करने वाले संगठनों को बल मिल रहा है जिस तरह पूरे देश में जो अस्थिरता का माहौल बन रहा है उससे लगता है कि देश में आजादी के बाद से वर्तमान भाजपा सरकार के काल में दलितो व अल्पसंख्यकों पर जुल्म सबसे ज्यादा हुए है। प्रेस विज्ञप्ति

गोमांस के नाम परं महिलाओं के साथ मारपीट की घटना निराशाजनक-विम
Please follow and like us: