UP :5 बच्चों को नदी में फेंककर माँ ने भी आत्महत्या की कोशिश की आत्महत्या की
UP में एक दिहाड़ी मजदूर माँ ने अपने 5 बच्चों को नदी में फेंककर आत्महत्या की कोशिश की. लॉक डाउन की वज़ह से वह बच्चों को खाना खिलाने में अक्षम थी. @cpimlliberation के handle पर तस्वीरे और वीडियो देखे जहां आज गरीबों ने देश के गांव बस्तियों में भूख के खिलाफ थाली बजा कर आक्रोश जताया
मोदी मेरा पेट खाली है , इस लिए बजा रहा हूँ थाली . राशन देने की बात किये थे सरकार अब हमें खाना दें , lockdown के चलते देश का लाखों ग़रीब मज़दूर भूक से मर रहा है . खाने का प्रबंध सरकार नहीं तो……
Please follow and like us: