इंग्लैंड ने शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ इतिहास रच दिया। एम्सटेलवीन के वीआरएस क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 498 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नीदरलैंड की टीम 49.4 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड ने यह मैच 232 रन से जीता।
इंग्लैंड की जीत के हीरो जोस बटलर रहे। अपने करियर के सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे बटलर ने 162 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। नीदरलैंड के खिलाफ मैच में इंग्लैंड की टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।वनडे में तीसरी बार किसी एक टीम के तीन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में शतक जड़ा है।
नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के फिल साल्ट (122), डेविड मालन (125) और जोस बटलर (162 *) ने शतक जमाया। पिछले दो बार ऐसा साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने किया था। दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, राइली रूसो और एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वांडरर्स में पहली बार एक ही वनडे में शतक जमाए थे। वहीं, दूसरी बार ऐसा भारत के खिलाफ हुआ था। तब अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक, फाफ डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स ने शतक जड़ा था।लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह संयुक्त रूप से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स के नाम वनडे में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2015 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। यह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। इंग्लैंड के लिए पिछला सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड इयोन मॉर्गन और जॉनी बेयरस्टो के नाम है।इंग्लैंड के डेविड मलान एक ही वनडे में 180 से अधिक की दो साझेदारियों में शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। उन्होंने पहले फिलिप साल्ट के साथ 222 रन और फिर बटलर के साथ 184 रन की साझेदारी निभाई। ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला थे। उन्होंने 2015 में जोहानिसबर्ग में राइली रूसो के साथ 247 रन और फिर एबी डिविलियर्स के साथ 192 रन की साझेदारी की थी।