बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल और भाजपा नेताओं पर हो रहे हमले के बीच शुक्रवार को पटना में भाजपा प्रदेश कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यहां दंगा नियंत्रक फोर्स सहित वाटर कैनन की तैनाती कर दी गई है.
वहीं पार्टी कार्यालय में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों लगा दिए गए हैं. साथ ही पूरे कार्यालय के कर्मियों को भी वापस भेजा जा रहा है. आम दिनों में जहां पार्टी कार्यालय में बड़े नेताओं का आना जाना लगा रहता है. वहीं आज जिस तरह से हंगामा किया जा रहा है. उसे देखते हुए पार्टी के सारे बड़े नेताओं ने पार्टी कार्यालय से दूरी बना ली है. सुबह से कोई नेता पार्टी दफ्तर नहीं पहुंचा है. कहीं न कहीं जिस तरह से पार्टी नेताओं को जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा है, उसके बाद कोई भी नेता अब खुलकर सामने आने से बचने की कोशिश में है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को अपनी की सरकार को टारगेट किया है. उन्होंने अपने ही सरकार के ऊपर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि उनके घर को उड़ाने की पूरी साजिश रची गई थी. उन्होंने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेवार बताते हुए कहा है कि प्रशासन की ओर जिस तरह की कार्रवाई होनी चाहिए थी उस तरह की कार्रवाई प्रशासन के तरफ से नहीं की गई है.
उन्होंने कहा कि जो भी घटनाएं हो रही हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है.बिहार के सभी जिलों में अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहा छात्रों का आंदोलन अब पटना में भी दिखने लगा है.
पटना के अशोक राजपथ इलाके में छात्र बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे हैं. पटना कॉलेज के सामने सड़क को जाम कर दिया है और आगजनी करके प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना में भी छात्र सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि अग्निपथ स्कीम को वापस लिया जाए और सेना में पुरानी बहाली प्रक्रिया जारी रखी जाए.
अग्निपथ योजना के विरोध में आज जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी पटना में आक्रोश मार्च निकाला है. जाप नेता राजू दानवीर के नेतृत्व में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना में प्रदर्शन किया है. सरकार से तत्काल अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग कर रहे जाप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि सरकार छात्रों और बेरोजगारों के हितों की अनदेखी कर रही है.