उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके एक बड़ी घटना होने से बचा लिया. अखंड कसौधन अपहरण कांड में यूपी एसटीएफ ने 7 दिन बाद सकुशल बरामदगी कर ली है. पुलिस ने दो अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है. दोनों किडनैपर अखंड के पिता की जान-पहचान के हैं.
बदमाशों ने मांगे 50 लाख रुपये
कस्बे के कपड़ा व्यवसाई अखंड कसौधन की रिहाई के लिए बदमाशों ने 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. अखंड के पिता का कपड़ा का बिजनेस है. इनकी दुकान पर दुपट्टा सप्लाई करने वाले व्यवसाय़ी ने ही इस घटना को अंजाम दिया था. ये दोनों बच्चे के पिता की दुकान पर दुपट्टा सप्लाई किया करते थे.
23 तारीख को शाम 4 बजकर तीस मिनट पर इस अपहरणकर्ता ने अखंड को कहा कि मेरी गाड़ी का टायर पंचर हो गया है. चलो टायर बदलवाते हैं. अखण्ड उसको जानता था इसलिए मोटर साइकिल पर बैठकर साथ में चला गया. फिर उसके बाद रास्ते मे दो लोग गाड़ी में उसे जबरदस्ती बांधकर गोरखपुर ले गए. जिसके बाद उन्होंने अखंड के पिता से 50 हजार रुपये फिरौती की मांग की.उत्तरप्रदेश के बस्ती ज़िले से अगवा किए गए अखंड कसौधन पुत्र अशोक कुलसौधन नाम के बच्चे को यूपी एसटीएफ ने सही-सलामत छुड़ा लिया है.
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सूरज सिंह और आदित्य सिंह दोनों किडनैपर सगे भाई हैं. आरोपियों ने अपहृत बच्चे को सहजनवा के शिवपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में बंद करके रखा था.