मुल्क को आज़ादी दिलाने के बाद आज अम्न और एकता के लिए जमीअत फिर हरकत में
जमीयत उलमा-ए-हिन्द एवं परमार्थ निकेतन के आह्वान पर जमीयत यूथ क्लब एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाश एलायंस (जीवा) ने साझा तौर से ग्लोबल वार्मिंग और जल संकट के विकराल रूप को कम करने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और पानी के बेजा खर्च को रोकने का संकल्प किया है, ताकि आने वाली नस्ल को साफ-सुथरा और सरसब्ज भविष्य प्रदान किया जा सके तथा पानी के महत्व को भी समझा जा सके।
इसी संदर्भ में जीवा – परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश और जमीयत यूथ क्लब के तत्वावधान में प्रथम चरण में तीन दिवसीय ’’अमन एकता हरियाली यात्रा’’ के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम 25 अगस्त, 2019 को धार्मिक नगरी, ऋषिकेश से शुरू होगा,
जो कि जिला सहारनपुर के देवबन्द एवं मुजफ्फरनगर व शामली के मन्दिरों, मस्जिदों, मदरसों, स्कूलों, स्टेशनों, अस्पताल एवं अनेक सार्वजनिक स्थानों से होकर 27 अगस्त को गांधी आश्रम, किंग्सवे कैम्प, दिल्ली में खत्म होगा।
आज किसी कारणवश जमीअत की सर परस्ती में निकाला गया अम्न एकता हरित कारवां दिल्ली के किंग्सवे कैंप स्थित गाँधी आश्रम पर अपने कार्यक्रम का समापन नहीं कर पाया है , जिसकी सूचना जमीअत के दिल्ली दफ्तर से सभी मीडिया कर्मियों और सहयोगियों देदी गयी है ।