ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2022 के बीच में ही एक बड़ा फैसला किया है जो आपको हैरानी में डाल सकती है. जी हां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.
इसके पीछे की बड़ी वजह भी सामने आई है. रवींद्र जडेजा के इस फैसले के बाद एक बार फिर से एमएस धोनी ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे.रवींद्र जडेजा अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने सीएसके टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.
उन्होंने एमएस धोनी से दोबारा चेन्नई की कप्तानी संभालने की अपील की थी. इसलिए एमएस धोनी दोबारा इस टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. ताकि जडेजा अपने खेल पर फोकस कर सकें.आईपीएल 2022 के इस सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. अभी तक इस टीम ने आठ मैच में से सिर्फ दो मुकाबलों में ही जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में नौंवे पायदान पर है.
टीम के प्रदर्शन पर तो असर पड़ा ही है साथ ही रवींद्र जडेजा पर उनके कप्तानी का दबाव भी साफ देखा जा सकता है. इस सीजन ना वो खुलकर बल्लेबाजी कर पा रहे हैं और ना ही गेंदबाजी के तौर पर खरे उतर रहे हैं. 8 मैच में जड्डू ने सिर्फ 112 रन बनाए हैं और केवल 5 सफलता उनके हाथ लगी है. इसके अलावा उनके द्वारा खराब फील्डिंग भी चर्चाओं में रही है.