प्रेस विज्ञप्ति

तू इधर उधर की न बात कर यह बता की क़ाफ़िला क्यों लुटा
मुझे रहज़नों से गिला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है !!!!!!!!
अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के विचार विभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डॉ जया शुक्ला ने कहा कि चीन ने एक विज्ञप्ति जारी की है,जिसमें उसने कहा है “चीन ग़ैर-दखलंदाज़ी के सिद्धान्त के प्रति प्रतिबद्ध है।घुसपैठ और दख़लंदाज़ी चीन की विदेश नीति की रगोँ और संस्कारोँ मेँ नहीँ है।”
इसपर संज्ञान लेते हुए डॉ शुक्ला पूछना चाहती हैं कि फिर वह (चीन ) लद्दाख़, अरुणाचल, भूटान, नेपाल, एवं तिब्बत मेँ क्या कर रहा है ?
कांग्रेस के विचार विभाग की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा डॉ जया शुक्ला ने पूछा कि क्या हमारा विदेश मंत्रालय चीन से यह प्रश्न पूछने की हिम्मत जुटाएगा ?
आपको बता दें डॉ जया शुक्ल जी के पिता विद्या भूषण आज़ाद जी , चंद्र शेखर आज़ाद की दशान्त समिति के मेंबर थे , हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी (HSRA) के भी सदस्य रहे ,अँगरेज़ के दौर में मुल्क की आज़ादी के लिए 10 साल जेल में रहे , जाया जी की माँ भी जेल गईं .
ग़र्ज़ डॉ जाया शुक्ल सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्त्ता की हैसियत से नहीं बल्कि मुल्क को आज़ाद कराने वाले खंडन की विरासत के रूप में देश की वर्तमान BJP सरकार से पूछना चाहती हैं कि चीन को लाल आँख कब दिखाओगे ? पाकिस्तान को उसके अंदाज़ में जवाब कब दोगे , या सिर्फ सूट बूट पहनकर देश कि भोली भाली जनता का उत्पीड़न करते रहोगे , और देश को बेचकर अपने और अपनी पार्टी के खर्च चलाओगे ?
मोदी सरकार होश में आओ , देश की जनता के साथ छल न करो , याद रखो वर्तमान में आने वाली तमाम आपदाएं सरकार में बैठे लोगों के अधर्म और अन्याय और भ्रष्टाचार के कारण आरही हैं , नोटबंदी के बाद सबसे ज़्यादा मरने वाला देश ग़रीब और आम जन इस CORONA का नतीजा है जिसकी ज़िम्मेदारी नैतिक और धार्मिक तौर से सरकारों और सरकार में बैठे लोगों को लेनी चाहिए .
यदि सरकार ने वास्तव में जंग corona से लड़ी होती तो जीत गए होते हम , मगर जंग तो ग़रीब , मज़दूर , किसान , जमाती और दलित से करने में व्यस्त रही सरकार . थाली , ताली पिटवाने वाली सरकार अब देश और जनता की मिटटी पिटवाने पर उतारू है , सरकार सवाल पूछो चीन से कि लद्दाख़, अरुणाचल, हिमाचल ,उत्तराखंड , कश्मीर ,भूटान, नेपाल, एवं तिब्बत मेँ दखल अंदाज़ी कब बंद करेगा ??
Dr Jaya Shukla