कांग्रेस के तमाम नेता बीते तीन दिनों से लगातार दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं, दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले नेताओं को हिरासत में भी लिया हुआ है। इस बीच बुधवार शाम एनएसयूआई के दो कार्यकर्ता कलावती सरन बाल चिकित्सालय के सामने स्थति पानी की टंकी पर चढ़ गए। अचानक यह देख पुलिस घबरा गई और आनन फानन में उन्हें उतारने की कोशिश की, लेकिन अभी दोनों ऊपर ही चढ़े हुए हैं।
मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं जो दोनों को उतारने में जुटी हुई हैं।
एनएसयूआई के राष्ट्रिय सचिव लोकेश चुग ने बताया, हमारे दो कार्यकर्ता विनोद झाकड़ और नीरज राय पानी की टंकी पर चढ़े हुए हैं, दोनों राहुल गांधी जी पर हो रही ईडी की कार्रवाई के खिलाफ यह विरोध दर्ज कर रहे हैं।
इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस पर जबरन कांग्रेस मुख्यालय में घुस नेताओं के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। इनसब कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस अब देशभर में प्रदर्शन करेगी।