केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जयपुर में धरना-प्रदर्शन किया। योजना से नाराज बेरोजगार युवक बुधवार को कालवाड़ क्षेत्र में जुटे। आक्रोशित युवाओं ने दिल्ली-जयपुर हाइवे मार्ग जाम कर दिया। जिससे हाइवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार एक घंटे से अधिक प्रदर्शनकारियों ने बवाल काटा। जिसके बाद पुलिस ने युवाओं को समझाकर मामला शांत कराया।
युवा सेना भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना से हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। सालों से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ धोखा हुआ है। इस योजना से न सिर्फ युवाओं को नुकसान होगा बल्कि सेना की विश्वसनीयता भी भंग हो सकती है।
ऐसे में केंद्र सरकार को इस योजना को बंद कर पहले की तरह भर्ती प्रक्रिया को शुरू करना चाहिए।केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना शुरू की है। जिसके तहत नौजवानों को चार साल के लिए डिफेंस में सेवा देनी होगी।
सरकार ने यह कदम ने सैलरी और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है। ऐसे में योजना के शुरू होने के साथ ही राजस्थान के साथ देशभर में इसका विरोध भी शुरू हो गया है।
राजस्थान की पार्टी आरएलपी ने भी इसके विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।