लव जिहाद सियासत पर बीजेपी नेता का खंजर
लव जिहाद पर राजनीती करने वालों के मुंह पर बीजेपी नेता का तमाचा , मुस्लिम लड़के को विवाह में दी अपनी भतीजी
लखनऊ : देश में जहाँ एक तरफ भोली जनता के बीच सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का माहौल बनाने की राजनीती ज़ोरों पर है ऐसे में लव जिहाद की गन्दी राजनीती करने वालों के मुंह पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन राम लाल ने अपनी भतीजी श्रेया गुप्ता की शादी रविवार को पूरे ज़ोर शोर से फैज़ान करीम के साथ विवाह के बंधन में बाँध दी .
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल की भतीजी श्रेया गुप्ता रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फैजान करीम के साथ विवाह बंधन में बंध गई. इस शादी समारोह में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता बड़ी शान से शरीक हुए.
बीजेपी के छोटी के नेता की भतीजी की शादी का चर्चा सोशल मीडिया पर होना स्वाभाविक ही था , किन्तु देखना यह है की इस पूरे घटना कर्म से देश की जनता साम्प्रदायिकता और नफरत की सियासत करने वालों समझ पाते हैं या नहीं ?
शादी सामारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक सहित आरएसएस व बीजेपी के तमाम बड़े नेता व योगी सरकार के मंत्री सहित कई गणमान्य हस्तियान लखनऊ के पूल साइड लॉन मैरिज हॉल में पहुंचे .
इस मुबारक मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी,बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक प्रधान, योगी सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना आशुतोष टंडन यूपी बीजेपी के सह प्रभारी गोवर्धन झड़पिया बीजेपी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, भाजपा मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, मोहनलाल गंज से सांसद कौशल किशोर, सहित तमाम दुसरे छोटे बड़े नेता नेता यहाँ पहुंचे और जोड़े को आशीर्वाद दिया.