राहुल का मोदी पर निशाना, घोटाले की खबर देने वाले पत्रकारों को धमकी क्यों
कहा- आपके लोग राफेल घोटाले की खबर देने वाले पत्रकारों को धमकी दे रहे हैं और उन्हें संदेश भेज रहे हैं कि पीछे हटो या फिर…
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफ़ेल सौदे में गड़बड़ी का आरोप दोहराते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और इस बात का दावा किया कि ‘राफेल घोटाले’ की खबर करने वाले पत्रकारों को आपकेे लोगों के जरियेे धमकाया जा रहा है .
गांधी ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘सर्वोच्च नेता के लोग ‘राफेल घोटाले’ की खबर करने वाले पत्रकारों को धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि पीछे हटो या फिर….’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ बहादुर पत्रकारों पर मुझे गर्व है जिनमें सच्चाई का बचाव करने और श्रीमान 56 के सामने खड़े होने की हिम्मत है.’’
Please follow and like us: