मदरसे के छात्रों को तेल डालकर जिंदा जलाने की नापाक कोशिश
नई दिल्ली: देश भर में सांप्रदायिक शक्तियों का बढ़ता प्रभाव अब धार्मिक स्थलों और मदरसों कटक पहुँच गया है .देश में एक ख़ास समुदाय और जाती के खिलाफ होने वाली कार्रवाई की कड़ी में और हेट क्राइम के मामलों के बीच देश की राजधानी दिल्ली में बेहद खौफनाक मामला सामने आया है। गुरुवार रात को जाफराबाद स्थित मदरसा बाबुल उलूम के छात्रों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। जिसमे एक छात्र घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुरुवार की रात 2 बजे मदरसे के दाईं ओर अंधेरी गली की खिड़की के रास्ते में सोए हुए मदरसे के बच्चों पर तेल डालकर जलाने की कोशिश हुई। हालांकि इस दौरान मचे शोर से छात्र उठ गए। लेकिन एक छात्र का पैर झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।
मदरसा के प्रधान अध्यापक मौलाना दाऊद कासमी ने बताया, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों का किसी से कोई विवाद नहीं है, जिसकी वजह से हमें स्थानीय स्तर पर कोई शक नहीं है।
पूछे जाने पर मौलाना ने बताया कि मदरसे के बाहर की खिड़की से तेल डाला गया है, इसलिए मदरसे के सीसीटीवी कैमरे में इस घटना की कोई तस्वीर नहीं आ सकी है । हालांकि मदरसे के पडोसी हाजी अब्दुल मन्नान के सीसीटीवी में दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है, लेकिन अभी तक किसी की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
घटना के समय मदरसे में मौजूद अध्यापक कारी मोहम्मद आजाद ने बताया कि ही यह घटना घटित हुई उसके बाद हमने तुरंत 100 नम्बर पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उन बिस्तरों को जब्त कर लिया है जिनपर बाहर से टेल गिराकर बड़े पैमाने पर आग लगाने की कोशिश की गयी थी और इस मामले की जांच शुरू करदी है बताया गया है , इसकी रिपोर्ट कब तक आएगी क्या कार्रवाई होगी , होगी भी या नहीं होगी इसका कोई प्रमाण हमेशा की तरह हमारे पास नहीं है . टॉप ब्यूरो