भोपाल 31 मार्च, 2017ः शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्राओं ने स्वर्गीय प्रो. आफाक अहमद के योगदान को याद किया। दिनांक 30 मार्च, 2017 को आयोजित एक कार्यक्रम में अनेक वक्ताओं ने उनके साहित्य, शिक्षा और समाज को दिए गए योगदान को भी विस्तृत रूप से याद किया।
प्रो. आफाक अहमद की पिछले वर्ष 30 मार्च को एक लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी। वे हमीदिया महाविद्यालय और लक्ष्मी बाई महाविद्यालय में लंबे अर्से तक शिक्षण का कार्य करते रहे। वे एक अत्यधिक लोकप्रिय शिक्षक थे। उनके नेतृत्व में अनेक लोगों ने पीएचडी उपाधि प्राप्त की है। वे एक महान लेखक भी थे। उनकी अनेक पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।
महारानी लक्ष्मी बाई महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भोपाल के वरिष्ठ नागरिक श्री देवीशरण ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अल्का शुक्ला ने प्रो. आफाक अहमद को भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान की। प्रो. बिलकीस जहां ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं उर्दू विभाग के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में भाग लिया। अन्य वक्ताओं में प्रो. ज़मीरूद्दीन, पूर्व प्राचार्य मुख्तार शमीम, राम नारायण त्रिपाठी, श्याम मुंशी जी, इकबाल मसूद एवं इफ्तेखार मसूद शामिल थे। इसके अतिरिक्त भोपाल के अन्य महाविद्यालयों के शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए। महारानी लक्ष्मी बाई की भूतपूर्व विभागाध्यक्ष डाॅ. अनीस सुल्ताना ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी की खालिदा सिद्दीकी , उर्दू विभाग एवं महाविद्यालय की छात्राआंे ने प्रो. आफाक को याद किया।