
युवा कार्यक्रम तथा खेल मंत्रालय ने आज संसद की एक समिति को बताया कि खेलो इंडिया योजना के तहत ग्रामीण और जनजातीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए चार खेल विधाओं–मलखंभ, क्लारि-पयाडू, गत-का और थंग-टा की पहचान की गई है। इसके लिये जरूरी सुविधायें, उपकरण, कोचों की नियुक्ति और प्रशिक्षण तथा छात्रवृत्ति के उद्देश्य से वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
मंत्रालय ने बताया कि एक अक्तूबर 2019 से 185 खिलाड़ी छात्रवृत्ति ले रहे हैं।
Please follow and like us: