केजरीवाल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, वाराणसी से उतारेंगे मज़बूत उम्मीदवार :AAP
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री दिल्ली और आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी आप ने बताया कि पार्टी वाराणसी सीट से मज़बूत उम्मीदवार लाने की तैयारी में है । याद रहे केजरीवाल ने 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ वाराणसी से चुनाव लड़ा था।इस चुनाव में नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को 3,71,784 वोटों के अंतर से हराया था। चुनाव में मोदी को 5,81,022 और केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले थे।
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया, ”केजरीवाल 2019 में लोकसभा चुनाव न लड़कर वे अपना पूरा ध्यान प्रदेश पर ही देना चाहते हैं। सिंह ने बताया फिलहाल हमारी पार्टी और मुख्यमंत्री , दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान मुद्दों, ऊर्जा और पीने के मुद्दों को तरजीह देगी ।”
संजय सिंह ने कहा, ”आप लोकसभा चुनाव में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और गोवा की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी साथ ही उत्तर प्रदेश की भी अधिकाशं सीटों पर पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है । संजय सिंह ने बताया जहां हमारी पार्टी मजबूत हैं खासकर पूर्वी और पश्चिमी यूपी की सीटों पर अपना फोकस रखेगी ।”