पाक PM इमरान खान को नसीरुद्दीन शाह का जवाब , अपना मुल्क संभालें
नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Imran Khan) ने कहा था कि वो अपने देश में अल्पसंख्यकों केे साथ इंसाफ़ करके अपने पङोसियो मुख्यत भारत को बताना चाहेंगे किस तरह से अल्पसंख्यकों को उनके अधिकार देकर उनकी सहानभूति हासिल की जाती है ।
उनके इस बयान को अभिनेता (Naseeruddin Shah) से जोड़कर देखा गया क्यों कि उन्हों ने देश के हालात पर चिंता जताई थी और कहा था कि वो बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैंं ।
उन्होंने बुलंदशहर घटना का भी जिक्र करते हुए कहा था कि इंसान के हत्यारे की जगह गाय के हत्यारों को पकड़ने की मानसिकता से देश में राजनीतिक माहौल का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है ।
इमरान के बयान पर शाह ने एक मीडिया संस्थान को बताया कि मुझे लगता है कि मिस्टर ख़ान को उन मुद्दों पर ही बात करनी चाहिए, जो उनके देश से जुड़े हैं. उन्हें ऐसे मुद्दों के बीच में नहीं आना चाहिए, जिनसे उनका कोई वास्ता नहीं. हमारे देश में 70 सालों से लोकतंत्र हैं और हम जानते हैं कि हमें इन मुद्दों को कैसे सुलझाना है.