देश में एकता और अखंडता से देश में शान्ति और सियासी स्थिरता आती है , पोलिटिकल Estability से विदेशी निवेश बढ़ता है , निवेश से विकास होता है और इसके विपरीत साम्प्रदायिकता अशांति लाती है जिससे विनाश होता है तो जो पार्टी या सरकार साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दे ,फैलाये या उसको रोकने में रुचि न रखती हो इसका मतलब वो देश के विनाश में रुचि रखती है आप जानते हैं देश में साम्प्रदायिकता से दुश्मनो का लाभ है तो सीधे सीधे साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली पार्टियां या साम्प्रदायिकता को रोकने में असफल रहने वाली पार्टियां या सरकारें देश में अराजकता लाना चाहती हैं , अशांति लाना चाहती हैं लिहाज़ा ऐसी सरकारों को देश हित में तो कही नहीं सकते बल्कि देश द्रोही कहा जाए तो बेहतर है .
देश के क़ानून , और संविधान को न मानने वाली संस्थाएं या संविधान या क़ानून के खिलाफ चलने वाली संस्थाएं तुरंत प्रतिबंधित होनी चाहिए . तीन तलाक़ , लव जिहाद , एंटी रोमियो , sc / st act में संशोधन जैसे मुद्दों से बेहतर है कि देश अम्न , शान्ति , सद्भाव और प्यार व संस्कार के मुद्दों पर बात हो चर्चा हो ताकि देश तरक़्क़ी करसके .Top Views
Times Of Pedia Times of Pedia TOP News | Breaking news | Hot News | | Latest News | Current Affairs
