यूनाइटेड मुस्लिम फ्रंट (UMF) बाबा भीम राव आंबेडकर की मूर्ती भारत की हर एक न्यायालय परिसर में लगवाने के लिए प्रयासरत रही है इस सम्बन्ध में फ्रंट के अध्यक्ष शाहिद अली (अधिवक्ता) राष्ट्रपति तथा प्रधान मंत्री कार्यालयों से संपर्क साध चुके हैं , तथा सम्बंधित PIL की प्रतिलिप्यां भी संलग्न करचुके हैं !इससे पहले क़ानून मंत्री के दफ्तर को भी सम्बंधित चिट्ठी लिखी तथा उपरोक्त सम्बन्ध में संज्ञान लेने की अपील की गयी थी , किन्तु किसी भी कार्यालय से कोई ACKNOWLEDGMENT तक नहीं भेजI गया है , इस पर गुस्साए UMF के ऑफिस बेयरर्स ने तत्काल मीटिंग बुलाने का फैसला लिया और आनन फानन इस मुद्दे को देशव्यापी बनाने के लिए सहयोगी संस्थाओं से सहयोग की मांग की और तै पाया की यदि अगले सप्ताह तक प्रधान मंत्री तथा क़ानून एवं न्याय मंत्रालय से कोई जवाब नहीं आता है तो इस मुद्दे को एक आंदोलन के रूप में पूरे देश में चलाएंगे , जिसके लिए दर्जन भर से ज़्यादा संस्थाओं की सहमति पत्र भी मिलजाने की बात कही गयी है ॥UMF के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाहिद अली ने कहा की यदि फ्रंट की इस मांग को ४ सप्ताह के भीतर पूरा न किया गया तो देश भर का दलित और मुसलमान मिलकर इस मुद्दे को सड़कों पर ले आएगा ।टॉप ब्यूरो
Please follow and like us: