[]
Home » News » National News » यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए अगले तीन दिनों में 26 उडानें संचालित
यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए अगले तीन दिनों में 26 उडानें संचालित

यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए अगले तीन दिनों में 26 उडानें संचालित

सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया तेज की, अगले तीन दिन में 26 उड़ानें संचालित होंगी

सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों नागरिकों को सुरक्षित निकालने का अभियान तेज कर दिया है। युद्धग्रस्‍त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए अगले तीन दिनों में 26 उडानें संचालित की जायेंगी। मीडिया को संबोधित करते हुए विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला ने बताया कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बडे शहर खारकीव से भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालना सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता है।

हालाँकि टाइम्स ऑफ़ पीडिया के संवाददाता ने जब विदेश मंत्रालय के Help line Desk पर Phone से बात की तो उन्होंने बताया , 8 मार्च तक 26 Flights Schedules की गयी हैं जो भारतीय नागरिकों / Students को हंगरी ,पोलैंड , रोमानिया , और स्लोवाकिया से भारत लेकर आएँगी . हालाँकि यह पूछे जाने पर की क्या इन देशों में help desk सेवा 24 घंटे दी जा रही है या उसके कुछ ख़ास समय हैं , तो विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष से बताया गया की इसके बारे में इनको जानकारी नहीं है .

भारतीय वायु सेना यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्‍वदेश लाने के गंगा अभियान में शामिल हो गई है। भारतीय वायु सेना के तीन विमान आज हिंडन एअरबेस से रोमानिया, हंगरी और पोलैंड के लिए रवाना हुए।

READ ALSO  दिल्ली दंगा मामले में ट्रायल कोर्ट की पुलिस को सख्त चेतावनी

विदेश सचिव ने कहा कि लगभग 12 हजार भारतीय नाग‍रिक यूक्रेन छोड चुके हैं। यह यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की संख्‍या का साठ प्रतिशत है। यूक्रेन का हवाई मार्ग बंद होने के बाद, भारत अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्‍लोवाकिया जैसे पडोसी देशों की सीमाओं से बाहर निकाल रहा है। भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी की प्रक्रि‍या तेज करने के लिए इन देशों में चार केन्‍द्रीय मंत्रियों हरदीप सिंह पुरी, किरेन रिजि‍जू, ज्‍योतिरादि‍त्‍य सिंधि‍या और जनरल वी.के. सिंह को तैनात किया गया है।

 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वायु सेना से भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से वापस लाने के लिए चलाये जा रहे अभियान- ऑपरेशन गंगा में शामिल होने को कहा है। वायु सेना यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए C-17 विमान की सेवाएं ले रही है।

“नागरिक उड्डयन मंत्री @JM_Scindia बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर प्रतीक्षा कर रहे महाराष्ट्र के मेडिकल छात्रों को Healing touch  प्रदान करते है! मराठी में बोलते हुए , हर संभव सहायता का आश्वासन दे रहे हैं ! #ऑपरेशनगंगा!”

READ ALSO  महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम का आयोजन

 

भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में मदद के लिए हंगरी, पोलैंड, रोमानिया और स्लोवाक गणराज्य के साथ लगी सीमा पार करने के स्‍थानों पर चौबीसों घंटे काम करने वाले नियंत्रण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

हंगरी के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं – 36 308517373, 36 13257742 और 36 13257743
पोलैंड के लिए, नंबर 48 225400000, 48 795850877 और 48 792712511 हैं।
रोमानिया के लिए, हेल्पलाइन नंबर हैं- 40 732124309, 40 771632567, 40 745161631 और 40 741528123
स्लोवाक गणराज्य के लिए लोग 421 252631377, 421 252962916 और 421 951697560 पर संपर्क कर सकते हैं।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए ऑपरेशन गंगा हेल्पलाइन के नाम से एक समर्पित ट्विटर हैंडल भी स्थापित किया गया है। विदेश मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नंबर – टोल फ्री नम्‍बर – 1800118797, 0 1123012113, 011 23014104, 011 23017905 और फैक्स- 011  23088124 हैं। लोग ई मेल situationroom@mea.gov.in
पर भी ईमेल भेज सकते हैं। 

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

five + 10 =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)