भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा को धमकाने के मामले में भीम सेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गुरुग्राम स्थित तंवर के आवास से हुई है। तंवर ने बीते दिनों धमकाते हुए एलान किया था कि जो भी नुपुर की जुबान काटकर लाने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा।
सतपाल ने कहा था कि जो भी नुपुर शर्मा की जुबान काटकर लाएगा, उसे एक करोड़ का इनाम देंगे। डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताते चलें कि नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोगों में नुपुर शर्मा के प्रति खासी नाराजगी है।