भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक लगाया। पंत ने शुक्रवार को मैच के पहले दिन 89 गेंदों पर शतक पूरा कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला।
पंत के शतक लगाने वाले भारत के कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश नजर आए। उन्होंने ऐसा जश्न मनाया कि क्रिकेट प्रशंसक हैरान रह गए।पंत का शतक पूरा होते ही हमेशा शांत दिखने वाले द्रविड़ खड़े हो गए और हवा में दोनों हाथों को उठाकर जश्न मनाया। पंत की इस पारी की अहमियत को द्रविड़ जानते हैं।
98 रन पर पांच विकेट गंवाकर मुश्किलों में फंसी टीम इंडिया को एक बड़ी पारी की आवश्यकता थी। पंत अपने कप्तान जसप्रीत बुमराह और कोच राहुल द्रविड़ के भरोसे पर खड़े उतरे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर में तीसरा शतक पूरा किया।कोच बनने के बाद द्रविड़ में काफी बदलाव देखने को मिला है। एक खिलाड़ी के तौर पर अपनी भावनाओं को उन्होंने हमेशा काबू में रखा था। अब कोच के तौर पर वह ऐसा नहीं करते हैं। द्रविड़ टीम के साथ हर मौके पर जश्न मनाते हुए दिख जाते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। पंत ने शतक लगाया तो द्रविड़ के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में मयंक अग्रवाल, मोहम्मद सिराज और विराट कोहली सहित खिलाड़ियों ने खड़े होकर तालियां बजाई।