राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापननुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एएमयू छात्रों ने निकाला मार्च, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगम्बर मौहम्मद पर आपत्तिजनक ब्यान देने के विरोध में लाइब्रेरी से बाबे सैयद गेट तक मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्रों ने एसीएम द्वितीय को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर पैगम्बर मौहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर खुलेआम कानूनी की धज्जियां उड़ाने और दंगे भड़काने की कोशिश करने पर नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि नूपुर शर्मा को 48 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित महानगर में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
सैकड़ों छात्र एएमयू की मौलाना आजाद लाइब्रेरी पर एकत्रित हुए। छात्रों ने हाथों में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तख्ती बैनर लेकर लाइब्रेरी से नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट के लिये कूच कर दिया। एएमयू परिसर के बाबे सैयद गेट पर अमुवि की प्रोक्टोरियल टीम ने छात्रों को रोक लिया। छात्रों ने मौके पर पहुंच एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
जानिब हसनने कहा कि नुपुर शर्मा को 48 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ फांसी की सजा दी जानी चाहिए। हमारी मांगे नहीं माने जाने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय सहित महानगर में जगह-जगह प्रदर्शन किया जायेगा। कानपुर में पुलिस द्वारा पकड़े गए निर्दोषों को छोड़ा जाना चाहिए। वहीं नमाज पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली अलीगढ़ की हिन्दूवादी नेता के विरुद्ध भी पुलिस प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।