JNU छात्र संघ चुनाव में सभी सीटों पर लहराया लाल झंडा
जेएनयू छात्र संघ चुनाव 2018 के नतीजे घोषित होने के बाद माहौल में ख़ुशी की लाली देखने को मिली कैंपस में हर तरफ लाल झंडे लहराते दिखे . चुनाव में सभी सीटों पर लेफ्ट यूनिटी ने जीत दर्ज की जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सभी सीटों पर दूसरे नंबर पर रहा . जेएनयू में शुक्रवार को छात्रसंघ के चार पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव) के लिए मतदान हुए थे.
हमारे संवाददाता के मुताबिक़ जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के उम्मीदवार एन. साई बालाजी की जीत हुई है. इसी के साथ उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट की सारिका चौधरी, महासचिव पद पर लेफ्ट के एजाज अहमद राथेर और संयुक्त सचिव पद पर भी लेफ्ट उम्मीदवार अमुथा जयजीप की जीत हुई है.
वहीँ आपको बता दें कि, वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रैटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने इस बार ‘लेफ्ट यूनिटी’ गठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ा था.
साथ ही आपको बताते चलें कि, वामपंथी छात्र संगठनों के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और बिरसा-आंबेडकर-फूले स्टूडेंट असोसिएशन (बापसा) के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरे थे.
Please follow and like us: