आई एस टी डी सोशल क्लब नहीं , कोटा में ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट की एकमात्र संस्था: अशोक सक्सेना
आई एस टी डी के जी एस टी रजिस्ट्रेशन की हो पुनः समीक्षा – गोविंद राम मित्तल
इंडियन सोसाइटी फॉर ट्रेनिग एंड डेवलॅपमेंट कोटा चैप्टर की पंद्रहवी वार्षिक आम सभा का आयोजन होटल सूर्या रॉयल में में किया गया। चैप्टर प्रवक्ता विनय कचोलिया एवम नम्रता हाड़ाने बताया कि वार्षिक आम सभा में सदस्य माधवी सक्सेना ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और कहा की आई एस टी डी कोटा चैप्टर के पन्ध्रवी आम सभा में सम्मिलित सदस्य बधाई के पात्र हैं |
वाईस चेयरपर्सन सुजाता ताथेड़ ने वर्ष 2021-22 की गतिविधियों का ब्यौरा प्रसतुत करते हुए बताया की कोटा व् आस पास के क्षेत्रों में इस वर्ष चैप्टर ने कुल 44 ट्रेनिंग कार्यक्रमों का आयोजन कर तीसरी बार बेस्ट चैप्टर अवार्ड प्राप्ति के लिए मार्ग प्रशस्त कर लिया है | अपने अध्यक्षीय उद्बोधान में चौहान ने बताया के इस वर्ष में चैप्टर के ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट क्षेत्र में किये सेशंस को नेशनल ऑफिस ने सराहा है । डिप्लोमा प्रभारी के एम टन्डन ने पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रम की जानकारी दी । आर वी पी नॉर्थ प्रो शर्मा ने प्रादेशिक गतिविधियों की जानकारी दे। कोषाध्यक्ष सी ए वीनस माहेश्वरी ने वार्षिक एकाउंट्स की ऑडिटेड रिपोर्ट प्रस्तुत की। और बताया की वर्ष 2021-22 के दौरान चैप्टर द्वारा आयोजित रीजनल कॉन्फ्रेंस के चलते चैप्टर के फंड्स में योगदान मिला है।
इस दौरान वार्षिक सम्मान समारोह में डॉ अमित राठौड़ , बी एस वर्मा , विनय कचोलिया, प्रदीप , विशाल, मीनाक्षी, नीतू , नम्रता, गीतांजलि को विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्माननित किया गया ।
अनिता चौहान ने बताया कि अध्यक्षीय चॉइस चके आधार पर सर्वाधिक जिम्मेदार सदस्य का सम्मान जी डी पटेल, बेस्ट सेक्रेटरी साधना अग्रवाल, बेस्ट उपाध्यक्ष सुजाता ताथेर, एवम प्राइड ऑफ चैप्टर के रूप में प्रो पी के शर्मा को सम्मानित किया गया।
हम तुम और कोरोना कार्यक्रम में सहयोग हेतु मेडिकल कॉलेज की हेड कम्युनिटी मेडिसिन डॉ डीपीएम मित्तल,इस्कॉन के प्रभु मायापुर वासी दास, हरे कृष्णा मूवमेंट के प्रभु भक्तसेवकदास , सुवि आई के डॉ सुरेश पांडे को सम्मानित किया गया।
सचिव साधना, उपाध्यक्ष सुजाता , कोषाध्यक्ष वीनस ने सभी नए सदस्यों को समानित किया ।
अनिता चौहान टर्म 2022-24 हेतु नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमे अशोक सक्सेना अध्यक्ष, साधना उपाध्यक्ष, डॉ नीरजा सचिव, वीनस माहेश्वरी कोषाध्यक्ष, अनिता चौहान, के एम टंडन, प्रो पी के शर्मा, सुजाता ताथेर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों , सुवि आई के डॉ सुरेश पांडे , बी एस वर्मा, विनय कचोलिया , यग्यदत्त हाड़ा को एक्ज़ीक्यूटिव कमीटी सदस्य के रूप में सर्वमम्मति से चुना गया।
कोटा चैप्टर के सरंक्षक गोविंद राम मित्तल ने अपने उद्बोधन में चैप्टर द्वारा प्राप्त फंड्स की सही टैक्स प्लानिंग के सुझाव दिए ।साथ ही कोटा चैप्टर के जी एस टी रजिस्ट्रेशन पर चर्चा करते हुए आवश्यक मेमोरेंडम बदलाव की बात कही ।
अशोक सक्सेना ने अपने उद्धबोधन में कहा आई एस टी डी अन्य क्लब्स के समान सोशल क्लब के रूप में ना होकर पूर्णतः प्रशिक्षण एवम विकास कार्यक्रम पर केंद्रित संस्था है। आने वाले सालों में चैप्टर गतिविधियों की निरंतरता बनाये रखेंगे।
साधना अग्रवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों के साथ साथ होटल प्रबंधन , वर्ष पर्यन्त गतिविधियों में समिलित सदस्यों का धन्यवाद देते हुए आई एस टी डी कोटा की गतिविधियों में नियमित समिलित होने का निवेदन किया । राष्ट्र गान के पश्चात सामूहिक भोज का आयोजन हुआ। आमसभा का कुशल संचालन माधवी व नम्रता हाड़ा ने किया ।