Ticker news is only displayed on the front page.
[]
Home » News » National News » नवीन शिक्षा नीति के स्किल इंडिया मिशन में प्रशिक्षण एवम विकास क्षेत्र और ट्रेनर्स के लिए प्रचुर सम्भावनाये : डॉ रमेश पोखलियाल निशंक
नवीन शिक्षा नीति के स्किल इंडिया मिशन में प्रशिक्षण एवम विकास क्षेत्र और ट्रेनर्स के लिए प्रचुर सम्भावनाये : डॉ रमेश पोखलियाल निशंक

नवीन शिक्षा नीति के स्किल इंडिया मिशन में प्रशिक्षण एवम विकास क्षेत्र और ट्रेनर्स के लिए प्रचुर सम्भावनाये : डॉ रमेश पोखलियाल निशंक

इंडियन सोसायटी फ़ॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेन्ट के डिप्लोमा प्रोग्राम के दीक्षांत समारोह का आयोजन नई दिल्ली लोधी रोड स्थित स्कोप काम्प्लेक्स में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 160 विद्यार्थी को डिप्लोमा प्रदान किया। जिसमे से 30 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और विषयों में उच्चतम अंक प्रप्त करने हेतु नकद पुरस्कार राशि से भी सम्मानित किया गया। समारोह में एनईपी 2022 का जिक्र किया जिसमें माध्यमिक शिक्षा के स्तर पर व्यस्क शिक्षा के समावेश की बात कहीं गई । उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया मिशन के तत्वाधान में आने वाले वर्षो में प्रशिक्षण के क्षेत्र में अपार संभावनायें दृष्टिगोचर होती हैं। आज जो भी विद्यार्थी हैं डिप्लोमा से नवाजें गए हैं मैं उन सब हो बहुत बधाई इवाम शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद  है की 51 अध्याय के मध्यम से मैं कौशल संवर्धन के कार्यकर्मों को बड़े सितारे पर आरंभ किया जा सकता है मुझे उम्मिद है । आई एस टी डी चुनौती को स्विकार कर एक नए मुकाम पर जाने के लिए कटिबद्ध रहे। मेरी शुभकाम नाएं ।

READ ALSO  ظلم کی روداد لفظوں میں بیان نہیں کی جاسکتی

इस अवसर पर आई एस टी डी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नटराज रे ने 52 वर्षो की यात्रा के दोरान चल रहे विभिन कार्यकर्तामो की विस्तृत जानकारी दी तथा सभा में उपस्थित सभी छात्रों को आई एस टी डी से जुडने का आमंतरण दीया और आई एस टी डी के देश में व्यापी प्रोग्राम्स में जुडने का आवाहन किया ।

डिप्लोमा बोर्ड चेयरमैन डॉ ए वी सिवराम प्रसाद ने गत दो वर्षों के दौरान पाठ्यक्रम में किये गए विस्तार व सुधार की जानकारी दी। दीक्षांत समारोह में डायरेक्टर डॉ अविनाश जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि कोरोना काल के दौरान डिप्लोमा को रेगुलर से ऑनलाइन मोड्स में ले जाने से अधिकाधिक विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया ।

दीक्षांत समारोह का संचालन आई एस टी डी कोटा चैप्टर सुश्री अनिता चौहान ने करते हुए डॉ रमेश पोखलियाल निशंक के आह्वान के साथ आई एस टी डी के प्रत्येक चैप्टर के माध्यम से सम्पूर्ण राष्ट्र के 52 चैप्टर्स को नवीन शिक्षा नीति 2020 के अनुसार स्किल एन्हांसमेंट कार्यक्रम से जुड़ने की बात कही।

READ ALSO  ओवैसी: भारत के मुसलमानों का मुगलों से कोई रिश्ता नहीं, लेकिन मुगल बादशाहों की बीवियां कौन थीं?

समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुरियन डेनीयल, कोषाध्यक्ष सलिल , आर वी पी डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ सम्भासिवा राऊ , दिलीप देसाई, बोर्ड मेंबर डॉ नीलम पांचाल, डॉ राज सिंह अंटिल, दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष मुकेश जैन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनील अबरोल , हेड आफिस के असिस्टेन्ट डायरेकटर सौरभ बासु, हेमलता रतूड़ी, प्रज्ञा, मीनाक्षी, सरिता, श्वेता, राजकुमारी, लक्ष्मी, सुभाश्री, प्रकाश, लोकेश, विजय, नेहा, राम नरेश , अभिमन्यु आदि का विशेष योगदान रहा। समारोह में विशिष्ट सेवाओं के लिए मरणोपरांत आई एस टी डी के जी एम श्री रघुरामन को सम्मानित किया गया । स्वर्गीय रघु रामन की धर्मपत्नी शुभाश्री ने सम्मान प्राप्त किया ।

https://www.youtube.com/watch?v=8NGQCcjovJI

साभारी

अनिता चौहान

आई एस टी डी 

कोटा चैप्टर

9414182507

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

18 + eight =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)