दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों के लिए बड़ा ऐलान किया है. सीएम केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जो लोग दिल्ली के बाहर हैं वो भी फरवरी में दिल्ली आने की योजना बना लें. वे अभी से टिकट बुक करा लें.
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल की घोषणा की है, जिसकी शुरुआत 28 जनवरी, 2023 को होगी. सीएम केजरीवाल ने बताया कि हम दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल में पूरी दुनिया से लोगों को आमंत्रित करेंगे, जिससे वह दिल्ली और उसकी संस्कृति का अनुभव कर सकें. हमारी तैयारी पूरी हो गई है. इस फेस्टिवल में यूथ, फैमिलीं, बुजुर्गों, गरीबों सबके लिए कुछ न कुछ होगा. पूरी दिल्ली को बाजारों की सजाया जाएगा. दिल्ली दुल्हन बनेगी. हेवी डिस्काउंट होंगे. आध्यत्म, गेमिंग, टेक्नोलॉजी, वेलनेस हेल्थ सबपर प्रदर्शनी होगी. देशभर से टॉप के आर्टिस्ट इनवाइट किए जाएंगे और करीब 200 ऐसे कंसर्ट होंगे. स्पेशल ओपनिंग होगी.
दिल्ली खाने के लिए मशहूर होगा और स्पेशल फूड वॉक्स का इंतेजामकहा, ”दिल्ली में लोगों को लाने के लिए हम एयरलाइंस और होटल्स से बात कर रहे हैं, ताकि स्पेशल पैकेज ऑफर किया जा सके. दिल्ली की अर्थव्यवस्था को इससे बड़ा बूस्ट मिलेगा.
दिल्ली के व्यापारियों, बिजनेस मैन के लिए बड़ा अवसर मिलेगा. हमें दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रेजेंट करने का बड़ा मौका होगा. इससे हजारों रोजगार पैदा होंगे, हमारे लिए रोजगार पैदा करना सबसे महत्वपूर्ण है. यह ऐसा फेस्टिवल होगा, जिससे दिल्ली के लोग व्यापारी, सरकार सब मिलकर एक पार्टनर के रूप में काम करेंगे. दिल्ली वाले इसकी मेजबानी की तैयारी शुरू करें और बाहर वाले टिकट बुक करना शुरू कर दें.”