” फिल्मी स्टार और स्टार प्रचारक ,आपदा में अवसर है !
देश की जनता, ” स्टार ” का मतलब फिल्म के हीरो के रूप में जानती और समझती थी, लेकिन स्टार शब्द का चलन बड़ी तेजी के साथ स्टार प्रचारक के रूप में राजनीति के अंदर भी होने लगा है!
राजनीति में, स्टार प्रचारकों की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह राहुल गांधी प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी जैसे अनेक नाम आते हैं, फिल्म स्टार मैं अमिताभ बच्चन ,सलमान खान , शाहरुख खान जैसे अनेक कलाकारों का नाम शामिल है !
अवसर की बात है कि जब, किसी राजनीतिक दल के सामने चुनाव में आपदा आती है तब वह फिल्म स्टार को स्टार प्रचारक बनाकर अवसर ढूंढ लेता है !
अवसर, बिहार विधानसभा चुनाव का है, और आपदा भाजपा के सामने खड़ी हुई है, ऐसे में क्या फिल्म स्टार कंगना रानोत, भाजपा की बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक होंगी ?
इस पर राजनीतिक गलियारों में चर्चा होनी शुरू हो गई है !
बिहार में अभी चुनावों की घोषणा नहीं हुई है, और ना ही बिहारी बाबू सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अभी सुलझी है लेकिन बिहार में चुनाव और सुशांत की मौत पर राजनीतिक गर्माहट तेज है !
ना भूले हैं ना भूलेंगे , बिहारी बाबू सुशांत सिंह की यादों को तरोताजा रखने के लिए क्या कश्मीरी बेटी कंगना रान त भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में बिहार जाएंगी ?
यह केवल अभी राजनीतिक गलियारों की अटकलें मात्र हैं !
लेखक जाने माने पत्रकार एवं राजनितिक विशेषज्ञ हैं
टाइम्स ऑफ़ पीडिया की अपने पाठकों और दर्शकों से अपील एवं अस्वीकरण :
निष्पक्ष और मुंसिफाना रिपोर्टिंग तथा पत्रकारिता करते हुए हम देश में अम्न और शान्ति तथा सद्भाव और विकास के लिए आपकी दुआओं और प्रेरणा से लगातार आगे बढ़ रहे हैं , हम अपने फ़र्ज़ के प्रति वचनबद्ध हैं , साथ ही अपने मानवाधिकार और संवैधानिक अधिकारों के ज़रिये हम निडर और मुखर होकर सभ्य सांस्कारिक और नैतिक अंदाज़ से पत्रकारिता को आगे बढ़ाना चाहते हैं .
दरअसल Times Of Pedia का मक़सद देश और जनता के हित के लिए विधायिका , कार्यपालिका और न्यायपालिका की सकारात्मक योजनाओं और नीतियों के क्रियान्वयन में समर्थन करना , साथ ही सरकारी योजनाओं और नीतियों से अवगत कराना और जनता की आवाज़ तथा समस्याओं और मुद्दों को सरकार के समक्ष रखने के अपने कर्तव्य को पूरा करने में टाइम्स ऑफ़ पीडिया ग्रुप अपनी वचनबद्धता को निभाने में यक़ीन रखता है . ऐसे में हम आपसे आशा रखते हैं कि आप टाइम्स ऑफ़ पीडिया को अपना सहयोग देकर जनता में देश के प्रति प्रेम और क़ुरबानी के जज़्बे को भी बढ़ावा देंगे .Times of Pedia (TOP) News Group आपके हर प्रकार के सहयोग की आशा करता है . शुक्रिया का मौक़ा दें
Disclaimer
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण ) आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति टाइम्स ऑफ़ पीडिया उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं और आंकड़े ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार टाइम्स ऑफ़ पीडिया के नहीं हैं, तथा टाइम्स ऑफ़ पीडिया उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।