[]
Home » Editorial & Articles » 9 साल के राज का पर्दा फाश!
9 साल के राज का पर्दा फाश!

9 साल के राज का पर्दा फाश!

छत्तीसगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला ने तबाही भरे नरेंद्र मोदी के 9 साल के राज को लेकर एक खुला खत लिखा है। 

9 साल और सवाल

कुणाल शुक्ला

खत में उन्होंने 50 सवाल पूछे हैं, जिनका जवाब व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के पास भी नहीं है। उन्होंने पीएम से प्रेस वार्ता कर जवाब मांगा है यानी एक असंभव बात| फिर भी सवालों को देखें, परखें और तबाही के बीच दुष्प्रचार को समझें।

1- 9 शहरों के नाम बताएं जो स्मार्ट सिटी बने ?

2 -सांसदो के गोद लिए हुए 9 गांवों के नाम बताएं जो आदर्श गांव बने ?

3- 9 जिलों के नाम बताएं जहां हर घर में शौचालय है ?

4- 9 जिलों के नाम बताएं जहां नया अस्पताल खुला हो ?

5- उन 9 राज्यों के नाम बताएं जहां एक हजार KM की सड़क बनी ?

6. 9 बैंक शाखाओं के नाम बताएं जहां खोले गए जनधन के सारे खाते जीवित हैं ?

7- ऐसे 9 देशों के नाम बताएं जहां से भारत में निवेश आ रहा हो ?

8-ऐसे 9 सेक्टर बताएं जहां एक लाख नौकरियां दी गई हो ?

9-ऐसे 9 प्रदेश बताएं जहां बिजली उत्पादन के नए संयन्त्र लगे ?

10-अपनी कैबिनेट के ऐसे 9 मंत्रियों के नाम बताएं जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पड़ते हों ?

11- ऐसे 9 शहरों के नाम बताएं जो पहले से ज्यादा स्वच्छ बने ?

12- ऐसे 9 राज्य बताएं जहां किसान पहले आत्महत्या करते थे, अब नहीं कर रहे हैं ?

13 -सिर्फ 9 KM का ऐसा क्षेत्र बताएं जहां गंगा साफ हुई ?

14-ऐसे 9 भाजपाई का नाम बताएं जिनके घर ईडी, आईटी की रेड पड़ी हो और इनसे काला धन बरामद हुआ ?

15- ऐसे 9 भाजपाई बलात्कारियो के नाम बताएं जिनको जेल पहुंचाया हो ?

16.-ऐसे 9 राज्यों के नाम बताएं जिनके सारे गावों में बिजली पहुंच गई हो ?

17- ऐसे 9 जिलों के नाम बताएं जिनमें नई सिंचाई योजनाओं का निर्माण शुरू किया ?

18-.ऐसे 9 अस्पतालों के नाम बताएं जहां 100 नए डाक्टर दिए हों?

19- ऐसे 9 विभाग बताएं जहां से भ्रष्टाचार समाप्त हुआ हो ?

20- किन्ही 9 भाजपाई सांसद या विधायको के नाम बताएं जिनमें कोई दाग नहीं हो ?

21-ऐसे 9 शहरों के नाम बताएं जहां महिलाएं सुरक्षित हैं ?

22- इन 9 वर्षों के किन्ही 9 हफ्तों को गिनाएं जब आतंक की कोई घटना नहीं हुई हो ?

23. इन 9 वर्षों के किन्ही 9 ऐसे महीने बताएं जब बलात्कार की कोई घटना नही हुई हो ?

24- ऐसे 9 राज्य बताएं जहां अल्पसंख्यकों का उत्पीडन इन 9 वर्षों में नहीं हुआ हो ?

25-ऐसी 9 महिलाओं के नाम बताएं जिनको शून्य रुपये में रसोई गैस दी गई हो?

26- ऐसी 9 खाद्य सामग्री के नाम बतायें जिनकी कीमत नहीं बढी हो ?

27- ऐसे 9 राज्यों के नाम बताएं जहां एक नई हवाई पट्टी बनी हो ?

28- देश का पैसा लेकर विदेश भागे 9 डिफाल्टरों के नाम बताएं जिनको वापस लाया गया हो ?

29- देश में खरबपति सरकारी सम्पति औने पौने लूट रहे हे ऐसे 9 नाम बताएं जिनके साथ आपके सम्बन्ध नहीं हैं ?

30-ऐसे 9 बीजेपी के सांसद एवं विधायक बताएं जिन्हें नोटीबंदी के समय घंटों लाइन में लगना पड़ा हो ?

31- ऐसे 9 ATM बताएं जहां महीने भर पैसे रहते हों?

32- ऐसे 9 महीने बताएं जब सीमा पर गोली बारी ना हुई हो ?

33-भाजपा के 9 ऐसे प्रवक्ताओं के नाम बताऐं जो झूठ अफवाह ना फैलाता हो?

34- 9 वर्षों में संसद के 9 ऐसे सत्र बतायें जिनमें कामकाज हुवा हो ?

35-9 ऐसे केंद्रीय मंत्रियों के नाम बतायें जो अपने मंत्रालय के फैसले खुद लेते हों ?

36-ऐसे 9 उत्पादन क्षेत्रों के नाम बताऐं जिनमें निर्यात बढा हो ?

37- देश मे ऐसी 9 विधान सभाओं के नाम बताएं जहां चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री न भेजे गऐ हों ?

38-9 ऐसे दिन बताऐं जब आपने (प्रधानमंत्री) ने 9 से कम बार कपडे न बदले हों ?

39- आपके (प्रधानमंत्री) 9 ऐसे भाषण बतायें जिन में दस से कम झूठ बोले गये हों ?

40-प्रधानमंत्री की 9 ऐसी विदेश यात्रायें बताएं जिसमें देश का 1 करोड से कम खर्च हुआ हो ?

41. आपकी (प्रधानमंत्री)9 ऐसी चुनावी रेलियां बताये जिनमें करोड़ो न खर्च हुवा हो ?

42-ऐसे 9 महीने बताएं जब पैट्रोल डीजल के दाम ना बढ़ें हों।

43-ऐसे 9 भाजपाई सासंद एवं विधायक का नाम बताएं जो हिंसा नफरत सांप्रदायिकता फैलाने का काम ना करता हो।

44- 9 वर्ष पूर्व के आपके घोषणा पत्र में किये गए वादे में से कोई 9 कार्य गिनाएं जो पूर्ण हुए हों।

45- किन्ही 9 केंद्रीय मंत्रियों के नाम बताएं जिनकी जिम्मेदारी तय हो?

46-ऐसे 9 राज्य बताएं जहां पर भाजपा ने वंशवाद के आधार पर सांसद विधायक की टिकिट ना दी हो।

47-प्रधानमंत्री जी ऐसे अपने 9 ऐसे भाषण बताएं जिसमें आपने चीन को ललकारा हो।

48-कोई 9 ऐसे राज्य बताएं जहां पर भाजपा ने करोड़ों दे कर विधायक ना खरीदे हों।

49-कोई 9 ऐसे राज्य बताएं जहां पर नए बांध बने हों।

50-9 ऐसे राज्य बताएं जहां पर चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने सिर्फ विकास के नाम पर वोट मांगा हो।

 

READ ALSO  زکوٰۃ دیجئے مگر مستحق کو

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण)

इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं। इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति टाइम्स ऑफ़ पीडिया उत्तरदायी नहीं है। इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं। इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार टाइम्स ऑफ़ पीडिया के नहीं हैं, तथा टाइम्स ऑफ़ पीडिया उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

READ ALSO  60 साल बनाम 4 साल की सरकार

 

Like what you see? Check out more content from Times Of Pedia here :

Times Of Pedia

Please follow and like us:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

15 − fourteen =

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

Scroll To Top
error

Enjoy our portal? Please spread the word :)