प्रियंका का मोदी को जवाब- चौकीदार किसानों के नहीं,अमीरों के यहां होते हैं
लोकसभा चुनाव के आते ही कांग्रेस और बीजेपी में सियासी पलटवार का दौर तेज हो गया है. प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को किस तरह दिया है जवाब,देखें
दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस और बीजेपी में सियासी पलटवार की जंग तेज होगयी है. एक दूसरे पर तीखे हमले शुरु हैं . इसी बीच गंगा यात्रा पर निकलीं प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया.
नाम के आगे चौकीदार लगाने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि उनकी वो अपने नाम के आगे जो लगाएं, मुझे किसी साथी ने कहा कि देखिए चौकीदार तो अमीरों के होते हैं. हम किसान अपने खुद के चौकीदार होते हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 45 साल में इतने कम रोजगार कभी नहीं हुए, जितने इन 5 सालों में हुए. उन्होंने कहा कि जब भी आप वोट दीजिए सोच समझकर वोट दीजिएगा. उन्होंने कहा कि हम झूटे वादे नहीं करते हैं.
याद रहे कि इस बार मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे चौकीदार लगा लिया था. जिसके बाद बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे चौकीदार लगा लिया है .
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी पर लगातार ‘चौकीदार चोर है’ के साथ हमलावर रुख अख्तियार किए हुए हैं. जिसके जवाब में बीजेपी ने मैं भी चौकीदार कैंपेन की शुरुआत की थी.
चाय वाले से चौकीदार बनने वाले मोदी अच्छे दिन के स्लोगन को भूलाकर मैं ही चौकीदार के नारे के साथ देश की जनता को शायद येह सन्देश देना
चाहते हें कि दिन भले अच्छे ंनहीं ला पाया किन्तु चोक्सी जैसे चोरों को चौकीदार की निगरानी में फ़रार होने का अवसर ज़रूर दे दिया।