बिहार में गया जिले के बाराचट्टी में लगी इंडिया वन की एटीएम को गुरुवार सुबह लुटेरे उखाड़ ले गऐ। इसमें बुधवार को 15 लाख रुपये डाले गऐ थे। मकान मालिक विजय प्रसाद ने बाराचट्टी थाने को इसकी सूचना दी। सीसीटीवी में लुटेरों का कारनामा कैद हो गया है। छह लुटेरे स्कार्पियो से आए थे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि उन्होंने एटीएम को लोहे की जंजीर से बांधकर स्कार्पियो से खींचकर गिरा दिया। उसके बाद उसे स्कार्पियो पर रखकर फरार हो गए। इस दुस्साहस में मात्र 20 मिनट का समय लगे। एटीएम के पदाधिकारी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बाराचट्टी थाना के शोभ बाजार में कई वर्षों से इंडिया वन कंपनी के एटीएम लगाए गए थे जिसे बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि एटीएम में लाखों रुपए रखे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक एक दिन पूर्व ही एटीएम में 10 से 15 लाख रुपए डाले गए थे जिसे अपराधी एटीएम सहित ले भागे हैं. हालांकि एटीएम मशीन में कितने रुपए थे यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की जानकारी के बाद बाराचट्टी थाना के पुलिस मौके पर पहुंची है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.