उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव जल्द होने की आशा, हो सकता है नया ग्रैंड अलायन्स
उत्तराखंड/टॉप ब्यूरो/:उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी असमंंजस को उस वक़्त ब्रेक लग गया जब पीडीएफ और बीएसपी के विधायकों ने अपना वोट कांग्रेस के पक्ष में डालने का ऐलान किया है।
किन्तु सुप्रीम कोर्ट द्वारा कल यानि ११ मई को किये जाने वाले ऐलान का इंतज़ार बाक़ी है , जो फ़िलहाल औपचारिकता ही कही जारही है ।साथ ही कुछ समाचार यह भी मिल रहे हैं की कांग्रेस के बगही नेताओं द्वारा लगाए गए आरोपों पर हरीश रावत माल हानि का दवा कर सकते हैं ।जो भी हो किन्तु फिलहाल उत्तराखंड के सियासी वातावरण से संकट के बादल छटने को हैं और साथ ही उत्तराखंड के cm की हैसियत से हरीश रावत कुछ नई लुभावनी योजनाओं का भी जल्द ऐलान करसकते हैं जो आगामी उत्तराखंड के विधान सभा के चुनावों में सियासी लाइफ सपोर्ट का काम करसके ।उधर कांग्रेस के 9 बाग़ी नेता आज दिल्ली में इकठ्ठा होने जा रहे हैं ,बाग़ी नेता खरक सिंह रावत का कहना है की वे अपनी आगामी योजना के तहत उत्तराखंड की जनता की लड़ाई bjp के साथ मिलकर लड़ सकते हैं , याद रहे खरक सिंह मौजूदा हालत मं स्वयं को उत्तराखंड का CM बनने की तिकड़म लगाते रहे हैं,ऐसे में bjp के साथ उनका साथ कितना लम्बा होगा कहना मुश्किल है ।