*अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने भरी हुंकार*
*पार्षद हुसैन स्टेशन क्षेत्र में बेरोजगार हुए अस्थाई कर्मचारियों से मिले*
*भूख हड़ताल सोमवार सुबह 9 बजे से*
कोटा 5 अगस्त अस्थाई सफाई कर्मचारियों को उनकी नौकरी पर दोबारा लगाने की मांग को लेकर सोमवार सुबह 9 बजे से पार्षद मोहम्मद हुसैन नगर निगम के बाहर अधिकारियों महापौर की सद्बुद्धि के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे
नगर निगम द्वारा 1 अगस्त से हटाये गए सभी 65 वार्ड के 1600 अस्थाई सफाई कर्मचारियों में सबसे ज्यादा बेरोजगार महिलाएं हुई है महिला मुख्यमंत्री के राज्य में इस से ज्यादा बुरा बेरोजगारी का उद्धारण नहीं हो सकता यह बात रविवार को स्टेशन क्षेत्र में वाल्मीकि समाज की बस्तियों में बेरोजगार हुए लोगों से मिलने के दौरान पार्षद मोहम्मद हुसैन ने कही कोटा उत्तर विधान सभा आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रीति संगत तम्बोली ने बताया की पार्षद मोहम्मद हुसैन महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलम शुक्ला के नेतृत में रविवार को संजय नगर नेहरू नगर में वाल्मीकि समाज के बेरोजगार हुए लोगो से मिलकर 6 अगस्त सोमवार सुबह 9 बजे से नगर निगम के बाहर होने वाली एक दिवसीय भूख हड़ताल में सभी बेरोजगार हुए अस्थाई कर्मचारी एंव समाज के लोगों से पहुँचने की अपील की गई प्रति ने कहा नगर निगम के बाहर ही रजिस्ट्रेशन काउंटर लगा कर बेरोजगार हुए लोगों की लिस्ट बना कर नगर निगम के जिम्मेदारों को दी जाएगी
हुसैन ने भूख हड़ताल में आने वाले सभी वार्ड के बेरोजगार हुए कर्मचारीयो को अपने अपने झाड़ू व परिवार बच्चों को भी साथ लाने को कहा है ताकि नगर निगम को बेरोजगार हुए लोगों की सही संख्या दिखाई जा सके
इस मौके पर भगवान् सिंह , हुसैन मामू, महावीर सेन, दीपक कुमार झावा सुनील डंडोरिया सूरज पंवार जितेंद्र चांडाल राजेश डंडोरिया रवि गोड़ाला गोरा डोर शिमला डंडोरिया नास नरवाल नीतू पंवार बिना नरवाल सिमा डंडोरिया निरु कलोसिया बिना सोनवाल गिरिराज सोयता राधा टांक सहित वाल्मीकि समाज के कई लोग मौजूद रहे