हिंद पाक सेनाधिकारियों के बीच पुंछ में बैठक,नई राह खुलने की उम्मीद
भारत-पाकिस्तान के बार्डर LoC पर लगातार हो रही फायरिंग और जम्मू कश्मीर में रमजान के दौरान बढ़ी आतंकी घटनाओं के बीच भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने पुंछ में मुलाकात की योजना बनाकर बातचीत की राह में अच्छी पहल की है. दोनों देशों की सेनाओं ने सीमापार फायरिंग और युद्धविराम के उल्लंघन की घटनाओं पर चर्चा की.
इस मुलाकात की जानकारी उत्तरी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने राज भवन में राज्यपाल एनएन वोहरा को दी. राज्यपाल वोहरा को इस बारे में बताया गया कि सीमापार से घुसपैठ का मुकाबला करने के लिए कैसे अतिरिक्त सैनिकों के साथ एलओसी को मजबूत किया गया है.
राज्यपाल एनएन वोहरा ने ऑपरेशन के दौरान नागरिकों को कम से नुकसान पहुंचे इसका सेना को निर्देश दिया. एनएन वोहरा को अमरनाथ यात्रा और हमलों को रोकने के लिए तैनात अतिरिक्त सैनिकों के बारे में भी बताया गया.
आपको बता दें कि मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था. जिसके बाद महबूब मुफ्ती की सरकार अल्पमत आ गई थी. बीजेपी के समर्थन वापसी के बाद महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. महबूबा मुफ्ती के इस्तीफा देने के बाद राज्य में 8वीं बार राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया.
फिलहाल राज्य की कमान राज्यपाल के हाथों में है. सरकार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एनएन वोहरा का कार्यकाल फिर से बढ़ाया जा सकता है, सरकार की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई कवायद शुरू नहीं की गई है. इस बीच बीवीआर सुब्रह्म्णयम को जम्मू काशमीर का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. इस बीच वोहरा की मदद के लिए दो सलाहकारों को भी नियुक्त किया गया है.