रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा एक ब्यान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भारतीय सेना द्वारा PoK में सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय देने पर बीएसपी मुखिया मायावती ने कड़ा ऐतराज़ जताते हुए इसको सीधे सीधे इंडियन आर्मी का अपमान बताया है । मायावती ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि पर्रिकर द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकवादियों के शिविरों को तबाह करने की भारतीय सेना की कार्रवाई का श्रेय सेना को देने के बजाय पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को और अब संघ को दिया जाना भारतीय सेना के पराक्रम का अपमान है, जो अति-निन्दनीय है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और देश के रक्षामंत्री और स्वयं प्रधानमंत्री द्वारा इसका श्रेय लेकर राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास करना और उत्तर प्रदेश तथा कुछ अन्य राज्यों में जल्द ही होने वाले विधानसभा आम चुनाव में घोषित तौर पर भाजपा द्वारा इसका चुनावी लाभ उठाने की कोशिश गलत व निन्दनीय है।मायावती ने कहा संघ (RSS) एक सर्वमान्य संस्था नहीं है, क्योंकि इसका एजेण्डा नफरत पर आधारित विभाजनकारी तथा विघटनकारी है इस लिए इस संस्था को जवानों की दी हुई क़ुरबानी और भारतीय सेना की कार्रवाई से जोड़ना अफसोसनाक है और विचारणीय भी ।