राफेल डील ,मोदी का अम्बानी को लाभ पहुँचाने का खेल:राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से गोवा छुट्टियां मनाने गए हुए हैं , इस मौके पर राहुल ने राफेल डील पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और कहा यह सब अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए मोदी जी ने पूरा खेल रचा। राहुल का यह दौरा छुटियों के नाम पर चुनावी बिगुल माना जारहा है .
मंगलवार को वे गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करने उनके ऑफिस गए थे। उस वक्त राहुल ने देर होने का हवाला देते हुए पत्रकारों से बातचीत करने से इनकार कर दिया था।
हालांकि, उन्होंने कोच्चि में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा।जिसमें राफेल डील पर सीधे तौर पर मोदी पर हमला बोलते हुए कहा ये सब अनिल अम्बानी को लाभ पहुँचाने का खेल है .
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कोच्चि में पार्टी रैली भी की, जिसमें करीब 50 हजार कार्यकर्ता शामिल हुए। इस रैली को राहुल के चुनाव प्रचार का आगाज माना जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘दोस्तों, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मुझे बताया कि नई राफेल डील से उनका कोई लेना-देना नहीं है। नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी को फ़ायदा पहुंचाने के लिए पूरा खेल किया।
गोवा विधानसभा के उपसभापति और बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा, ‘‘राहुल गांधी सीएम मनोहर पर्रिकर से मुलाकात करने विशेष यात्रा पर आए थे। पर्रिकर की सादगी और विनम्रता को सभी भारतीयों और गोवावासियों ने सराहा है। वे बहुत ही सरल व्यक्ति हैं और उनके जैसे नेता की गोवा और भारत में काफी जरूरत है।’’ हालांकि, राफेल मुद्दे पर बातचीत को लेकर लोबो ने कोई जानकारी नहीं दी।
देखना यह है कि राफेल मुद्दे पर राहुल का बीजेपी और मोदी पर लगतार हमला राजनीती में किस प्रकार का परिवर्तन लाता है . क्या वाक़ई राहुल राफेल डील पर देश कि जनता के साथ हुए एक और बड़े धोके के मुल्ज़िमों को केफरे किरदार यानी फँसी के फंदे तक लाएंगे या अपनी सत्ता कि कुर्सी पर आने तक का ड्रामा रचेंगे ?
जबकि कई टिप्पणीकारों का मानना है कि यह बीजेपी और कांग्रेस के बीच सत्ता भोगने का ड्रामा है कि एक दुसरे पर scandals और भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर सत्ता कि पुनरावृत्ति का खेल चलता रहे .