देखना यह बाक़ी है कि राज्य सभा चुनाव में BJP को UP में मिली यह जीत देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने और विकास , सत्य तथा सांप्रदायिक सद्भाव के लिए क्या किरदार अदा करती है . जीत का मिल जाना असल नहीं बल्कि देश में अम्न और तरक़्क़ी के कामों को अंजाम देना असल है.
लखनऊ: यूपी में राज्यसभा के नतीजे लगभग अनुमान के अनुसार हैं ,BJP को मिली 9 सीटों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताते हुए सहयोगी जमातों का आभार व्यक्त किया और साथ ही उन्होंने सपा-बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी तो बस दूसरों से ले सकती है, दे नहीं सकती. उन्होंने कहा सपा का अवसरवादी चेहरा जनता ने वर्षों से देखा है.
सीएम योगी ने भाजपा के सहयोगी दलों को बहुत धन्यवाद दिया. योगी ने कहा कि जिन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर हमारे प्रत्याशियों को वोट दिया है उनको भी बहुत धन्यवाद. उन्होंने इस मौके पर पीयूष गोयल को भी धन्यवाद दिया. योगी ने अमित शाह कि तारीफ करते हुए कहा की उनके मार्ग दर्शन में पार्टी लगातार पार्टी यूं ही आगे बढती रहेगी ,ऐसी हमारी आशा है .
राज्यसभा की कुल 59 सीटों के चुनाव में आज कुल 26 सीटों के लिए ही मतदान हुआ. बीएसपी विधायक अनिल सिंह ने मायावती को झटका देते हुए बीजेपी के पक्ष में मतदान किया. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने 9 सीटों पर कब्जा किया है. वहीं, सपा की उम्मीदवार जया बच्चन की भी जीत हुई है. जया बच्चन को कुल 38 वोट मिले. बीएसपी के उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर को हार मिली. वहीं बीजेपी समर्थित अनिल अग्रवाल ने 10वीं सीट पर कब्जा किया.
वहीं, कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की, जबकि विपक्षी भाजपा के खाते में एक सीट गई. तेलंगाना में तीनों सीटों पर टीआरएस के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की, जबकि झारखंड में बीजेपी को झटका, दो में से एक सीट कांग्रेस ने जीती. चुनाव आयोग ने झारखंड विकास मोर्चा के विधायक प्रकाश राम द्वारा डाले गये वोट को अमान्य घोषित करने की कांग्रेस की मांग को खारिज कर दिया.
अब देखना यह बाक़ी है कि राज्य सभा चुनाव में BJP को UP में मिली यह जीत देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने और विकास , सत्य तथा सांप्रदायिक सद्भाव के लिए क्या किरदार अदा करती है . जीत का म िल जाना असल नहीं बल्कि देश में अम्न और तरक़्क़ी के कामों को अंजाम देना असल है .टॉप ब्यूरो