इस बार उत्तर प्रदेश असेंबली चुनाव में प्रदेश की जनता को गुजराती जोड़ी पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह के रूप में खूब भा गयी और होली का शानदार तोहफा तारीखी जीत के साथ पेश किया , इस शानदार जीत की उम्मीद खुद पार्टी भी नहीं कर रही थी . लेकिन यह क्यों हुआ कि देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य से मिल रही कुछ तस्वीरें यह कहानी बता रही हैं.
बीजेपी की जीत के बाद बनारस की मुस्लिम महिलायें जश्न मनाती हुई
गोवा में भी तस्वीरें बता रही हैं कि मुस्लिम महिलाएं बीजेपी की जीत में शामिल हैं. यह जीत की तस्वीरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आई हैं. यह तस्वीरें कह रही हैं कि पीएम मोदी और बीजेपी ने अब तक पार्टी से दूर समझें वाले मुस्लिम मतदाता तक अपनी पहुंच बनाई है.
वाराणसी से आ रही तस्वीरों से यह बात साफ़ हुई है कि मुस्लिम महिला तक यदि पीएम मोदी की बात पहुंची है तो मुस्लिम घरों में बीजेपी के मतदाता बन ही गए हैं. अभी तक राज्य में जो मुस्लिम मतदाता समाजवादी पार्टी के साथ रहा है. इस चुनाव में बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी(BSP) ने मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर खींचा है.जिसका सीधा फायदा बीजेपी को हुआ है साथ ही मुस्लिम वोटर का भी रुझान इस बार बीजेपी की ओर रहा है जिसको देश में नई राजनीति का आरम्भ कहा जाने लगा है ।top bureau