सम्पत पाल गुलाबी गैंग कमान्डर ने लगाए आरोप मोदी गुलाबी गैंग को कर रहे बदनाम
कानपुर ,टॉप ब्यूरो : कानपुर नरेन्द्र मोदी की रैली में बसपा के झंडे देख लोगों ने ने एकाएक ही अनुमान लगा लिया था शायद बीजेपी और बसपा का विलय होगया है इसी लिए मोदी की रैली में बसपा कार्येकर्ता भी आगये हैं लेकिन ज्यों ही बसपानारे लगाए फ़ौरन ही तै होगया की यह भाजपा की रैली को नाकाम बनाने के लिए किया गया था ,हालांकि विशेषज्ञों का अभी भी यही मानना है कि यूपी विधान सभा चुनाव में अगर ज़रुरत पड़ी तो मायावती बीजेपी के साथ गठबंधन करसकती हैं ।उधर गुलाबी साडियों में आई एक हज़ार से अधिक महिलाओ का मामला टूल पकड़ता जा रहा है गुलाबी गैंग कमांडर सम्पत पाल ने साफ़ तौर पर कहा है कि बीजेपी ने कानपूर मोदी कि रैली में जान बूझकर गुलाबी साडी पहनाकर औरतों को बैयहय ताकि गुलाबी गैंग के विलय का मैसेज दिया जासके ,जबकि हमारा बीजेपी के साथ किसी भी प्रकार के सहयोग का सवाल ही पैदा नहीं होता ।तिलक हॉल में पत्रकारों से बात करते हुए गुलाबी गैंग मुखिया संपत पॉल ने कहा ऐसे में जब गुलाबीगंज नोट बंदी का विरोध कररहा है तो भला मोदी कि रैली में साथ कैसे आसकता है ?