मेरठ कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् को करारी हार का सामना करना पड़ा है. छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी को पांच में से सिर्फ एक सीट मिली है. छात्रसंघ चुनाव में रालोद, एनएसयूआई, सपा छात्रसभा और छात्र युवा संघर्ष समिति के महागठबंधन ने जीत दर्ज की है. गठबंधन के सयुंक्त उम्मीदवार शुभम मलिक ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है.
वहीँ गठबंधन की शालिनी को उपाध्यक्ष पद मिला है. दो अन्य पद महामंत्री और कोषाध्यक्ष निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गए हैं. पिछली बार छात्र संघ के चुनाव में महामंत्री और उपाध्यक्ष पद जीतने वाली एबीवीपी को महज संयुक्त सचिव का पद मिल पाया है.
कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार के अनुसार शुभम मलिक ने 1032 मतों से एबीवीपी के अक्षय कुमार को हराया है. शुभम ने 1853 मत प्राप्त किए.मेरठ कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए कल सुबह मतदान हुआ था. कड़े मुकाबले के बीच हुए इस चुनाव में मात्र 29.63 फीसदी वोट पड़े थे.Top Bureau