प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में राष्ट्र की एकता और अखंडता का प्रतीक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची यह प्रतिमा विश्व में सबसे ऊंची है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 31 अक्तूबर 2013 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। इस पर लगभग दो हजार चार सौ करोड़ रुपये की लागत आई है।
अनावरण समारोह के दौरान कई मुख्य आकर्षण रहेंगे। फ्लाई पास्ट के अलावा भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना बैंड की देशभक्ति संगीत प्रस्तुति होगी। वायुसेना का सूर्य किरण दस्ता प्रतिमा के ऊपर आकाश में राष्ट्र ध्वज के रंगों को रुपायित करते हुए हवाई कलाबाजी प्रस्तुत करेगा।
इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गुजरात, पंजाब, असम और मिजोरम के कलाकारों की लोकनृत्य-प्रस्तुति भी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी प्रतिमा के निकट एकता की दीवार का भी अनावरण करेंगे। इसे देश के विभिन्न राज्यों से एकत्र की गई माटी से बनाया गया है।
श्री मोदी इस अवसर पर एकता प्रतिमा के निकट बने प्रदर्शनी हॉल में सरदार पटेल पर लाइट एंड साउंड शो का भी शुभारंभ करेंगे, जिसमें ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारत के लौह पुरुष के अनवरत संघर्ष को दर्शाया जायेगा।
प्राकृतिक सौंदर्य के सुन्दर दृश्य का अनुभव करने के लिए प्रतिमा के अंदर ही एक दृश्य गैलरी 135 मीटर पर बनाई गई है जो एक समय में 200 लोगों को समायोजित कर सकती है। 240 मीटर प्रति मिनट की गति के साथ और 24 लोगों को समायोजित करने की क्षमता रखने वाली दो लिफ्ट भी बनाई गई है। प्रतिमा बनाने के लिए 18 हजार 500 टन सुदृढ़ स्टील और छह हजार टन संरचनात्मक स्टील के अलावा 70 हजार टन सीमेंट का उपयोग किया गया है। प्रतिमा बनाने के लिए एक हजार 700 मैट्रिक टन कांसे का उपयोग किया गया है।