पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर कांग्रेस ने डाली दिल्ली के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी
नई दिल्ली: पूर्व दिल्ली CM शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस नेता अजय माकन के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी चाको ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के साथ-साथ देवेंद्र यादव, राजेश लिलोथिया और हारून यूसुफ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
याद रहे 80 वर्षीय शीला दीक्षित लगातार तीन बार दिल्ली की CM रह चुकी हैं. बता दें कि बीते 4 जनवरी को अजय माकन ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. शीला दीक्षित ने इस पद पर नियुक्त होने के बाद मीडिया से कहा कि, ‘पार्टी ने यह अवसर देकर मुझे सम्मानित किया है.’
दरअसल इस पूरे घटनाक्रम में एक बात जो ख़ास है वो यह की अजय माकन आगामी लोक सभा चुनाव में केजरीवाल की AAP के साथ Alliance करने के खिलाफ थे और उनका मानना था की केजरीवाल के साथ गठबंधन पार्टी के लिए ठीक नहीं है . उनकी ज़िद के चलते आगामी लोक सभा चुनाव में कांग्रेस और आप का Alliance ज़रा मुश्किल नज़र आरहा था ऐसे में राजनितिक फेर बदल ही इसका एक मात्र हल था जो कांग्रेस हाई कमान ने मैनेज किया होगा .अजय माकन के इस्तीफे और शीला जी की नियुक्ति आगामी लोक सभा चुनाव में Alliance के लिए राह को आसान करने जैसा है जो कांग्रेस के लिए ज़रूरी भी था .
शीला दीक्षित के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर अजय माकन ने उन्हें बधाई दी. अजय माकन ने ट्वीट किया, ‘शीला दीक्षित जी को पुन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं! उनके आधीन, मुझे संसदीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करके सीखने का सुअवसर मिला! मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुआई में हम, मोदी+केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे!’