रविवार को मई (मजदूर) दिवस पर विभिन्न संगठनों के तत्वावधान में कार्यक्रम, विचार गोष्ठियां आयोजित हुईं। इस दौरान वक्ताओं ने श्रमिकों के अधिकारों पर चर्चा कर पूंजीवाद से लड़ने का संकल्प लिया। इस दौरान कई श्रमिकों का सम्मान भी किया गया। वहीं जुलूस भी निकाले गए।
झांसी महानगर सुविधा संघर्ष समिति के तत्वावधान में विभिन्न क र्मचारी संगठनों ने नगर निगम परिसर से जुलूस निकाला, जो इलाइट चौराहा से होती हुई चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति एवं लक्ष्मी बाई पार्क में रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गांधी भवन में समाप्त हुई। इस दौरान लोगों ने नारे लगाए।
इस अवसर पर संयोजक दिनेश भार्गव, उप्र राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष ग्यासी लाल, मिथलेश कुमार दुबे, शहंशाह हैदर आब्दी, श्रीप्रकाश तिवारी, हाजी शब्बीर अहमद आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष विकास पहलवान के नेतृत्व में जुलूस निकाला।
इस दौरान महेश कप्तान, मनोज डागौर, वीरु भारती, देवेंद्र अहिरवार आदि मौजूद रहे। इधर, गांधी भवन में जिला ट्रेड यूनियन समिति के स्थापना दिवस एवं मजदूर दिवस पर यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के जिला संयोजक नंद किशोर भिलवारे क ो श्रमिक रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखन लाल यादव, जिला मंत्री सुरेश चंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
जेसीआई झांसी क्लासिक की जेसीरिट विंग के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में बुजुर्ग मजदूरों को सम्मान किया गया। इस मौके पर अध्याय अध्यक्ष देवेश जैन, विंग अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल, रागिनी गुप्ता, शिल्पी गेढ़ा, राखी सोनी, नम्रता गर्ग आदि मौजूद रहे।
अखिल भारतीय स्वच्छकार एसोसिएशन द्वारा सफाई सेंटर प्रथम में हुए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अशोक प्याल, मुख्य संरक्षक सियाराम महरौलिया, अरुण द्विवेदी, सोनू सारवान, बालकृष्ण गांचले आदि मौजूद रहे। इधर, एमईएस कामगार यूनियन सीडब्ल्यूई द्वारा इलाइट चौराहा पर शरबत किया गया। शहर कांग्रेस कमेटी की सभा हुई।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, इम्तियाज हुसैन, अरविंद वशिष्ठ, पूरन मिश्रा आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय जनता दल क ी बैठक में जिलाध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह ने मजदूरों का हक मांगा। वहीं, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की आम सभा में सीवी सिंह, दुर्गा प्रसाद स्वर्णकार, प्रबल प्रताप सिंह आदि रहे। इधर, अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा की बैठक में राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र खरे, जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद वाल्मीकि आदि ने विचार प्रकट किए।
जिला संयुक्त ट्रेड यूनियन समन्वय समिति सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तदोपरांत जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर जिला मंत्री सीपी भार्गव, राम सनेही यादव, मुख्य अतिथि सीआईटीयू उत्तर प्रदेश के महामंत्री प्रेमनाथ राय, जिलाध्यक्ष जेएन पाठक आदि मौजूद रहे।
मजदूर के बिना विकास संभव नहीं: गरिमा सिंह
साहू क्लब के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में मजदूरों का सम्मान किया गया। इस मौके पर एसपी सिटी गरिमा सिंह ने कहा कि मजदूर के बिना विकास संभव नहीं है। इस अवसर पर राजेश साहू, अनिल साहू, स्वतंत्र साहू आदि मौजूद रहे। बुंदेलखंड बस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुंवर बहादुर आदिम ने कहा कि श्रमिकों की पीड़ा का किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया है।
इस अवसर पर अशोक कुमार मिश्रा, अब्दुल जाहिद, सत्तार खान, दीप चंद्र यादव, बाल चंद्र सेन आदि मौजूद रहे। आजाद हिंद समाज सेवा समिति के प्रधान कार्यालय ईसाई टोला में हुए कार्यक्रम में मोहम्मद अली सिद्दीकी, आरिफ खान पठान आदि ने मजदूरों की एकता पर बल दिया।