नांदेड 4 सितम्बर 2016 :रिहाई मंच महाराष्ट्र के अध्यक्ष अहेमद कुरैशी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 3 सितम्बर को नांदेड तपोवन रेस्ट हाउस में हुई बैठक में महाराष्ट्र के विभिन्न जिलोें से आए अहम सदस्य शामिल हुए।इस बैठक में कोर कमेटी के मौलाना मुबीन खान इनामदार (नांदेड), मोहम्मद अखिल खतीब (बीड), अनुज दाभले ,मोहम्मद रियाज शेख (पुणे), एडवोकेट मिर्जा अफजल बेग (परभनी), मुकुल वाशने ,शेख लतीफ (नासिक), मोहम्मद जुनैद, एडवोकेट फारूकी,मनीष कुंबले, सरफराज रिजवी, संदीप काम्बले, एजाज कुरैशी, शेख यूनुस, सोपान गारे, मोहम्मद अजीम शेख, साईनाथ काम्बले, शेख जावेद मौजूद थे। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 11 सितम्बर से पहले चरण में लातूर, उस्मानाबाद और बीड तथा दूसरे चरण में परभनी, जालना और औरंगाबाद में संगठन विस्तार को लेकर 18 सितम्बर को औरंगाबाद में राज्य स्तरीय बैठक आयोजित कर 11 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा और सभी जिलों के संयोजक नियुक्त किए जाएंगे। श्री अहेमद कुरैशी ने कहा है कि औरंगाबाद की बैठक में महराष्ट्र के सभी चार जोन विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम और उत्तर महाराष्ट्र को योजनानुसार संचालित करने के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। ताकि एक महीने बाद मुम्बई में होने वाले राज्यस्तरीय अधिवेशन तक संगठन को मजबूत किया जा सके।
अहेमद कुरैशी ने जानकारी दी कि मुम्बई में होने वाले पब्लिक प्रोग्राम में महाराष्ट्र कमेटी सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शुऐब के हाथों नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिहाई मंच के इंसाफ की ओर बढ़ते क़दम को देखते हुए लग रहा है कि महाराष्ट्र में कुछ महीनों में ही राजनैतिक बदलाव के aman ओ ई न्साफ की फ़िज़ा हमवार होगी ।
इस अवसर पर बीड से आए प्रमुख अतिथि अखिल खतीब ने कहा कि रिहाई मंच एक मजबूत और साफसुथरा संगठन है और ऐसे संगठन की महाराष्ट्र को लम्बे समय से जरूरत थी। कई वर्षों बाद महाराष्ट्र को एक इमानदार और निडर प्लेटफाॅर्म मिला है जिससे हम अनुसूचितजाति-जनजाति, ओबीसी और मुसलमानों के साथ इन्साफ और अधिकारों से वंचित सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान तलाश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मजबूत यूनिट निर्माण की जिम्मेदारी को वे पूरा करने के लिए प्रदेश भर के ईमानदार और जुझारू लोगों को मंच से जोड़ेंगे। बैठक के बाद आभार वक्तव्य शेख जावेद ने दिया। बैठक को सफल बनाने में नांदेड के स्थानीय कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही।
द्वारा जारी
अहेमद कुरैशी
प्रदेश अध्यक्ष
रिहाई मंच, महाराष्ट्र
सम्पर्क-09689983344