दिल्ली में दीदी गरजी , कहा मोदी ने पिया है जनता का खून , देश के हालात आपातकाल से बदतर
नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की अगुवाई में आयोजित विपक्षी एकता रैली में एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
दिल्ली के जंतर-मंतर पर आज बुधवार को इस रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी जी आपने सिर्फ दंगे की राजनीति की है. आपने लोगों का खून पिया है, जिसके चेहरे पर खून है, जिसने लोगों का खून पिया है, वह देश पर राज कर रहा है. वहीं, सीबीआई मामले पर ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पता है कि इसके बाद मेरे घर पर सीबीआई वाले आएंगे लेकिन मुझे उसका कोई खौफ नहीं है .
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सार्वजनिक कमिटमेंट करते हुए कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस और लेफ्ट के साथ कंधे से कंधे मिलाकर लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हम कांग्रेस और लेफ्ट के साथ लड़ेंगे , भले ही हम राज्य में अकेले लड़ेंगे, मगर राष्ट्रीय स्तर पर नहीं.
ममता दीदी के इस ब्यान के बाद यह इशारा मिल रहा है की पश्चिम बगाल में वो अकेले ही चुनाव लड़ेंगी , बेशक देश में मोदी के खिलाफ साझा लड़ाई लड़ें , किन्तु दूसरी जगह तृणमूल का कोई प्रभाव नहीं है तो इससे महा गठबंधन का क्या फायदा होगा ?
डेमोक्रेसी अब नमोक्रेसी हो गया है. कभी नाम चेंज कभी कुछ और चेंज, यह हालात आपातकाल से भी ज्यादा गंभीर है.आपको सिर्फ देश को तोड़ना आता है मोदी जी हमें देश को जोड़ना आता है.आज सभी का फोन टैप किया जा रहा है. ऐसा हमारे देश में कभी भी नहीं हुआ.
ममता बनर्जी ने आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को एक साथ आना होगा. मैं देश के लिए अपने जीवन की अहूति देने को तैयार हूं. आज हमें मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा लागू करना होगा. नौजवान बचाओ मोदी हटाओ, किसान बचाओ मोदी हटाओ. मोदी जी आप न लीडर हो ना लेडर (सीढ़ी) हो. 56 ईंच का छाती तो रावण का भी था मोदी जी. मैं सभी मतदाताओं से अनुरोधी करती हूं कि बीजेपी को वोट मत दो.