BRICS शिखर सम्मेलन में भाग लेने जारही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का विमान हुआ ‘लापता’ ,14 मिनट बाद दिखा रडार पर
डिब्बे से क्यों उतारा गाँधी को ? सुषमा पूछेंगी
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपने 5 दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शनिवार को तिरुवनंतपुरम से रवाना हुई थीं.हवाई सफर के दौरान वायु सेना का यह स्पेशल विमान अचानक ग़ायब होगया . और 14 मिनट तक एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल (ATC) कोई संपर्क न होसका .सुषमा ने 2.08 PM मॉरीशस में होने वाले BRICS शिखर सम्मेलन के लिए तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी थी. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर निकलने के बाद विमान ने माले वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) के साथ 4.44 बजे संपर्क स्थापित किया, लेकिन विमान मॉरीशस हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद निजी Air Traffic Control (ATC) से संपर्क नहीं कर सका था , तभी चिंता बानी थी की विमान अचानक कहाँ ग़ायब होगया .
इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगी साथ ही ब्रिक्स एवं आईबीएसए की बैठकों में भी हिस्सा लेंगी. बता दें कि ब्रिक्स एवं आईबीएसए ऐसे दो प्रमुख समूह हैं , जिनमें भारत अहम भूमिका निभा रहा है.
बयान में कहा गया सुषमा स्वराज का विमान जिस समय ATC के संपर्क में नहीं रहा था तभी मॉरीशस द्वारा ‘इनसेरफा’ अलार्म की घोषणा की गई. इसका मतलब है कि विमान और उसके यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई जानकारी नहीं है. विमान ने 4.58 बजे मॉरीशस एटीसी से संपर्क स्थापित किया तब जान में जान आई .
बयान में कहा गया है कि मॉरीशस एटीसी ने विमान के अंतिम एटीसी संपर्क के बाद 30 मिनट की अवधि बीतने से पहले ही ‘इनसेरफा’ (अनिश्चितता चरण) को सक्रिय कर दिया, जबकि नियम के अनुसार ऐसा करने के लिए 30 मिनट तक इंतजार करना चाहिए था.
दक्षिण अफ्रीका के पीटरमैरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के डब्बे से महात्मा गांधी को उतारने की घटना के 125 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में वहां कई कार्यकर्मों का आयोजन कर रहा है , जिसमें विदेश मंत्री भी हिस्सा लेंगी , और यह भी पूछ सकती हैं की महात्मा गाँधी को ट्रैन के डिब्बे से बाहर क्यों निकाला , और यह घटना भारत के लिए दुखद थी .